Gold and Silver: बाजार में धड़ाम से गिरा गोल्ड रेट, सिल्वर में भी उठापटक जारी , देशभर में 13 मई को सोना-चांदी के दाम
राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत 96,550 रुपये से गिरकर 96,100 रुपये पर पहुंच गई. यह गिरावट पिछले 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है, इससे पहले 23 जुलाई 2024 को सोने की कीमत 3,350 रुपये गिर गई थी. शनिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 99,500 रुपये थी, जो सोमवार को घटकर 96,100 रुपये हो गई.

Pinterest
Gold and Silver Rate Today: सोने की कीमतों में सोमवार को 3,400 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के स्थगित करने के चलते आई. दोनों देशों ने एक दूसरे पर टैरिफ लगाए टैरिफ को कम किया है और इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित भी किया. इसका सीधा असर गोल्ड मार्केट पर देखा गया.
बात करें आज 13 मई की तो सोने का दाम वही चल रहा है. चांदी में भी जोरदार गिरावट जारी है. हालांकि शादी का सीजन पास आ रहा है. ऐसे में जो लोग गहने बनवाने के लिए सही समय का इंतदार कर रहे थें. उनके लिए यह बेहतरीन समय है.
देशभर में ग्राम के अनुसार सोने का दाम
शहरदेशभर में ग्राम के अनुसार चांदी के दाम