आज सुबह फिर बढ़े सोना-चांदी का रेट, जानें आज कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड
3 नवंबर 2025 को सोना-चांदी की कीमतों में फिर दिखा उतार-चढ़ाव. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सुबह 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,49,125 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
आज 3 नवंबर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सुबह सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है, जबकि चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है. आइए जानते हैं आज 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताज़ा रेट, साथ ही चांदी का दाम.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज सुबह 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यह पिछले कारोबारी दिन की तुलना में करीब ₹1,200 अधिक है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,10,625 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. दूसरी ओर 18 कैरेट सोना ₹90,578 प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना ₹70,651 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड?
- 24 कैरेट सोना – ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट सोना – ₹1,20,286 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना – ₹1,10,625 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना – ₹90,578 प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना – ₹70,651 प्रति 10 ग्राम
चांदी (999 शुद्धता) – ₹1,49,125 प्रति किलोग्राम
दिल्ली के सर्राफा बाजार का हाल
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के बाजार में सोने का भाव बढ़कर ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि शुक्रवार को यह ₹1,23,400 प्रति 10 ग्राम था. हालांकि चांदी में गिरावट आई है. जो घटकर ₹1,53,000 प्रति किलोग्राम रह गई. यह पिछले सत्र के मुकाबले ₹2,000 की गिरावट है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमतों में हल्की गिरावट आई. सोना ₹218 या 0.18% घटकर ₹1,21,290 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹410 या 0.28% गिरकर ₹1,48,430 प्रति किलोग्राम पर पहुंची है.
क्या रहेगा आगे का रुझान
विशेषज्ञों के अनुसार, यदि डॉलर कमजोर होता है और ब्याज दरों में कमी आती है, तो आने वाले हफ्तों में सोने के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है. त्योहार और शादी के सीजन को देखते हुए घरेलू बाजार में भी मांग बढ़ने की पूरी संभावना है.