स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी तकनीकी उपलब्धियों के लिए जितने सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही बार वे विवादों में भी घिर जाते हैं. अब उनकी हालिया झलक ने डॉक्टरों को चिंतित कर दिया है. मशहूर पॉडकास्ट जो रोगन एक्सपीरियंस में नजर आए मस्क पहले से अधिक थके और उम्रदराज दिखे. एक न्यूयॉर्क स्थित चिकित्सक का मानना है कि बीते कुछ सालों में तनाव, राजनीति और विवादों ने उनके व्यक्तित्व पर असर डाला है.
न्यूयॉर्क के डॉक्टर स्टुअर्ट फिशर ने कहा कि मस्क अब पहले की तुलना में ज्यादा थके और कमजोर दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2024 की रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान मस्क का चेहरा कहीं ज्यादा ताजा लग रहा था, जबकि अब उनके चेहरे पर उम्र और थकान के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं.
डॉ. फिशर के अनुसार, तनाव शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ाता है, जो त्वचा के लिए ज़रूरी कोलेजन को तोड़ देता है. इससे त्वचा ढीली, बेजान और झुर्रियों वाली हो जाती है. लंबे समय तक तनाव रहने से न सिर्फ चेहरा थका दिखता है बल्कि दिल की बीमारियां और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है.
डॉ. फिशर ने कहा कि बीते कुछ सालों में मस्क लगातार अंतरराष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ कारोबार नहीं, अब राजनीति का दबाव भी है. जो लोग पहले उनके समर्थक थे, आज वे आलोचक बन गए हैं. यह मानसिक रूप से बेहद थकाने वाला है.”
जैसे ही डॉक्टर की टिप्पणी सामने आई, सोशल मीडिया पर मस्क की ‘एजिंग’ को लेकर बहस शुरू हो गई. कुछ उपयोगकर्ताओं ने उनके लिए दुआएं मांगीं, तो कुछ ने कहा कि वे पहले से ज्यादा स्वस्थ और खुश नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि 54 वर्षीय मस्क ने 2021 में बताया था कि उन्हें Asperger’s Syndrome है.
मस्क की थकान भरी तस्वीरों ने फिर से यह बहस छेड़ दी है कि क्या लगातार तनाव और विवाद किसी इंसान की उम्र को तेज़ी से बढ़ा सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मस्क अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन नहीं बना पाए, तो इसका असर उनकी सेहत पर और गहराई से दिख सकता है.