menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: महाकुंभ खत्म होतो ही सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जाने कितनी सस्ती हुई पीली धातु?

Gold and Silver Price: 27 फरवरी 2025 को सर्राफा बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है. इसका सीधा असर गोल्ड और सिल्वर की प्राइस पर पड़ा है.

Gyanendra Tiwari
Gold and Silver Price: महाकुंभ खत्म होतो ही सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जाने कितनी सस्ती हुई पीली धातु?
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price: अगर आप आज गोल्ड और सिल्वर खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर सर्राफा बाजार में क्या चल रहे हैं. सोना कितना सस्ता या फिर कितना महंगा हुआ? और चांदी किस रेट में बिक रही है? क्योंकि की बार ऐसा होता है कि आप रेट से बिल्कुल अंजान होता है और दुकानदार आपसे अधिक पैसे वसूल लेता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने जाने से पहले इनके ताजा रेट्स के बारे में जरूर जान ले. आइए जानते हैं कि आखिर प्रयागराज में लगे महाकुंभ के समापन के बाद आखिर सर्राफा बाजार में क्या माहौल है. 

आज यानी 27 फरवरी 2025 को सर्राफा बाजार से सोना चांदी खरीदारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सोने और चांदी दोनों के दामों में गिरावट देखने को मिली है. एक तरफ शेयर मार्केट में भूचाल आया हुआ है लेकिन गोल्ड मार्केट में तो आग लगी हुई है. गोल्ड महंगा होने के बाद धीमे-धीमे सस्ता भी हो रहा है. हालांकि, गोल्ड की कीमत इतनी हो गई है कि इसे खरीदने से पहले आम आदमी को एक बार सोचना पड़ता है. 

सस्ता हुआ सोना । Today Gold Rate India

भारत में आज यानी 27 फरवरी गुरुवार को सोना सस्ता हुआ है. अगर 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत  87,810 रुपये प्रति दस ग्राम है. प्रति दस ग्राम की दर से यह 10 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह आज यानी 27 फरवरी को 80,490 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से मिल रहा है. यह भी आज 10 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम के हिसाब से 10 रुपय सस्ता हुआ है. यह 65,860 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. 

चांदी भी हुई सस्ती । Silver Price in India

आज यानी 27 फरवरी 2025 को चांदी के दामों में भी बदलाव हुआ है. चांदी की कीमतें भी इस समय आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर है. हालांकि, चांदी पिछले कई दिनों से फिसल रही है. इसके दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बात करें 27 फरवरी गुरुवार की तो आज चांदी की कीमतों में 100 रुपये का अंतर देखा गया है. 27 फरवरी को चांदी 97,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.