menu-icon
India Daily

फर्जी नहीं अब मिलेंगे GDP के बिल्कुल सटीक आंकड़े, क्वार्टरली सर्वे से इन्फॉर्मल इकोनॉमी की निगरानी करेगी सरकार

सरकार 2026 से जीडीपी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) की अपडेट सीरीज जारी करने की तैयारी कर रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
for gdp  accurate picture government will now monitor the informal economy through quarterly surveys

भारत सरकार अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को और सटीकता से ट्रैक करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए अब त्रैमासिक (हर तीन महीने पर) सर्वेक्षण किए जाएंगे, जो पूंजीगत व्यय, रोजगार और जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की गणना को बेहतर बनाएंगे. वर्तमान में, अनौपचारिक क्षेत्र, जो छोटे पैमाने के श्रम-आधारित व्यवसायों को शामिल करता है और औपचारिक नियमनों से बाहर संचालित होता है, की गणना उच्च-आवृत्ति संकेतकों और औपचारिक क्षेत्र के प्रदर्शन के आधार पर की जाती है.

त्रैमासिक सर्वेक्षण से बढ़ेगी सटीकता

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने बताया, “भारत के बड़े अनौपचारिक क्षेत्र के लिए अनुमान विभिन्न सर्वेक्षण परिणामों पर निर्भर हैं. हम पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे जैसे सर्वेक्षणों की आवृत्ति को कम करने का प्रयास कर रहे हैं, जो अब मासिक उपलब्ध है; इसके अलावा, अनइनकॉर्पोरेटेड सेक्टर एंटरप्राइजेज (एएसयूएसई) का वार्षिक सर्वे अब त्रैमासिक करने की योजना है.” वर्तमान में, अनौपचारिक क्षेत्र की वास्तविक स्थिति जीडीपी डेटा के पहले रिलीज के एक साल बाद ही उपलब्ध हो पाती है. त्रैमासिक एएसयूएसई से जनवरी में जारी होने वाले पहले अग्रिम अनुमान, दूसरा अग्रिम और प्रारंभिक अनुमान अधिक सटीक होंगे.

डेटा रिलीज में तेजी और तकनीकी सुधार

मंत्रालय ने डेटा रिलीज की समयसीमा को घटाकर त्रैमासिक आंकड़ों को 45 दिनों में जारी करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, मैक्रो-इकनॉमिक डेटा अनुमान प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए जीएसटी डेटा, ई-वाहन पोर्टल, यूपीआई लेनदेन डेटा जैसे स्रोतों का उपयोग किया जा रहा है. सिंह ने कहा, “सर्विस सेक्टर एंटरप्राइजेज (एएसएसएसई) के वार्षिक सर्वे पर एक पायलट प्रोजेक्ट किया गया है. अधिक डेटासेट उपलब्ध होने से निकट भविष्य में जीडीपी बेस रिवीजन को और बार-बार किया जा सकता है.”

2026 से नया जीडीपी, सीपीआई और आईआईपी डेटा

मंत्रालय 2026 से जीडीपी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) की अपडेट सीरीज जारी करने की तैयारी कर रहा है. यह 2011-12 के बाद पहला बड़ा संशोधन होगा. नवीनतम एएसयूएसई सर्वे (2023-24) अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच आयोजित किया गया था.