menu-icon
India Daily

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

महंगाई भत्ता साल में दो बार, फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में घोषित किया जाता है, जो क्रमशः जनवरी और जुलाई से लागू होता है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dearness allowance

सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में 4% की वृद्धि मिलने की संभावना है. आठवें वेतन आयोग के गठन की प्रतीक्षा के बीच, यह वृद्धि कर्मचारियों के लिए राहत की खबर हो सकती है.

महंगाई भत्ते की घोषणा और गणना

महंगाई भत्ता साल में दो बार, फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में घोषित किया जाता है, जो क्रमशः जनवरी और जुलाई से लागू होता है. यह वृद्धि कर्मचारियों को मुद्रास्फीति के प्रभाव से निपटने में मदद करती है. वर्तमान में डीए की दर 55% है, जो मार्च 2025 में 2% की वृद्धि के बाद लागू हुई थी. डीए कर्मचारियों को और महंगाई राहत (DR) पेंशनभोगियों को दी जाती है. डीए वृद्धि की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है, जिसे श्रम ब्यूरो मासिक रूप से जारी करता है. 

मुद्रास्फीति के रुझान

हालांकि मई 2025 तक सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है, मई में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (CPI-AL और CPI-RL) क्रमशः 2.84% और 2.97% रही, जो अप्रैल में 3.5% से कम है. यह ग्रामीण मुद्रास्फीति में कमी का संकेत देता है, जो सीपीआई-आईडब्ल्यू में भी परिलक्षित हो सकता है. यदि सीपीआई-आईडब्ल्यू स्थिर रहता है या मामूली वृद्धि होती है, तो डीए 3% से 4% तक बढ़ सकता है, जिससे यह 58% या 59% हो सकता है.

कितना बढ़ जाएगा वेतन

3% डीए वृद्धि पर, 18,000 रुपये मासिक मूल वेतन वाले प्रवेश-स्तर के कर्मचारी की सैलरी में लगभग 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी. उदाहरण के लिए, 18,000 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को वर्तमान में 53% डीए के तहत 9,990 रुपये मिलते हैं. 3% वृद्धि के बाद यह 10,440 रुपये हो जाएगा. अंतिम वृद्धि जून 2025 के सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के बाद जुलाई के अंत तक स्पष्ट होगी.