Bank holiday Christmas 2025: क्या 25 दिसंबर को क्रिसमस पर खुले रहेंगे बैंक? यहां देखें राज्यवार लिस्ट

क्रिसमस से पहले बैंक छुट्टियों को लेकर असमंजस बना हुआ है. 24 दिसंबर को कुछ राज्यों में बैंक बंद हैं, जबकि 25 दिसंबर को पूरे देश में अवकाश रहेगा. डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: त्योहारों का मौसम आते ही बैंक से जुड़े कामों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ जाती है. क्रिसमस से पहले भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया मैसेज, व्हाट्सऐप फॉरवर्ड और स्थानीय नोटिस अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि क्रिसमस ईव पर बैंक बंद हैं, तो कोई इसे सामान्य कार्यदिवस बता रहा है. ऐसे में नकद निकासी, चेक जमा या ब्रांच विजिट की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए सही जानकारी बेहद जरूरी हो जाती है.

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की सूची जारी करता है. क्रिसमस ईव यानी 24 दिसंबर को लेकर भ्रम इसलिए है क्योंकि इसे राष्ट्रीय अवकाश नहीं माना जाता. कई लोगों को लगता है कि क्रिसमस से एक दिन पहले भी बैंक बंद रहते हैं, जबकि हकीकत में ऐसा हर राज्य में नहीं होता.

24 दिसंबर को कहां खुले और कहां बंद बैंक

24 दिसंबर को केवल मिज़ोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद हैं. इन राज्यों में क्रिसमस से जुड़े धार्मिक आयोजनों को देखते हुए अवकाश दिया जाता है. देश के बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक सामान्य रूप से खुले हैं. यानी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में बैंकिंग कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

25 दिसंबर को पूरे देश में अवकाश

25 दिसंबर को क्रिसमस पर भारत भर में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश आरबीआई की राष्ट्रीय छुट्टियों की सूची में शामिल है. इस दिन न तो सरकारी और न ही निजी बैंक शाखाएं खुलेंगी. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट या कैश डिपॉजिट जैसे जरूरी काम 24 दिसंबर तक ही निपटा लें.

दिसंबर में राज्य-विशिष्ट छुट्टियों की भरमार

दिसंबर महीने में कई राज्यों में अतिरिक्त बैंक छुट्टियां भी होती हैं. इनमें क्षेत्रीय त्योहार, चुनाव, स्मृति दिवस और धार्मिक आयोजन शामिल रहते हैं. खासकर उत्तर-पूर्वी और तटीय राज्यों में छुट्टियों की संख्या अधिक हो सकती है. इसलिए किसी भी ब्रांच में जाने से पहले अपने राज्य की आधिकारिक बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर जांच लेना समझदारी होगी.

बैंक बंद होने पर भी ये सेवाएं रहेंगी चालू

अगर बैंक शाखाएं बंद हैं, तब भी ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और फंड ट्रांसफर जैसे काम बिना किसी रुकावट के किए जा सकते हैं. फिर भी बड़ी रकम या दस्तावेज़ से जुड़े कामों के लिए पहले से योजना बनाना बेहतर रहेगा.