menu-icon
India Daily

Buzzing Stocks: 18 फरवरी को ये शेयर मचाएंगे हलचल, Paytm, Zomato और Airtel पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर

Buzzing Stocks For 18th February: 18 फरवरी को निवेशकों की नजर कई कंपनियों पर रहेगी, क्योंकि इनकी विभिन्न घटनाओं के कारण इनके शेयरों में उतार-चढ़ाव हो सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Buzzing Stocks For 18th February Bharti Airtel Paytm Zomato Uno Minda SBI Cards and Payment Services
Courtesy: Social Media

Buzzing Stocks For 18th February: आज के इस आर्टिकल में हम उन प्रमुख शेयरों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन पर 18 फरवरी को निवेशकों की खास नजर रहने वाली है. इस दिन कई कंपनियों के लिए अहम घटनाएँ होने वाली हैं, जो उनके शेयरों पर असर डाल सकती हैं. आइए जानते हैं कौन सी कंपनियाँ होंगी चर्चा में.

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

Bharti Airtel (भारती एयरटेल)
भारती एयरटेल के प्रमोटर इन्कॉर्पोरेशन, भारतीय महाद्वीप निवेश, एयरटेल में अपनी 0.8% हिस्सेदारी बेचने का विचार कर रहा है. यह डील ब्लॉक डील्स के माध्यम से हो सकती है, और इसका ऑफर मूल्य 1,658.80 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. इस डील से एयरटेल के शेयरों पर कुछ हलचल हो सकती है, और निवेशकों को इस पर नजर रखनी होगी.

Gabriel India (गैब्रियल इंडिया)
गैब्रियल इंडिया ने इटली की कंपनी Marelli Suspension Systems Italy S.p.A (Marelli Italy) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है. इसके तहत गैब्रियल इंडिया को कुछ उत्पादों को भारत में निर्माण, असेंबल, बेचने और वितरित करने का लाइसेंस मिलेगा. इस तकनीकी साझेदारी से कंपनी के विकास में मदद मिल सकती है और इसके शेयरों में हलचल हो सकती है.

Uno Minda (उनो मिंडा)
उनो मिंडा ने सुजो इनोवांस ऑटोमोटिव और इनोवांस ऑटोमोटिव (HK) के साथ एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी का उद्देश्य 4-व्हीलर पैसेंजर वाहनों और वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हाई-वोल्टेज पॉवरट्रेन उत्पादों का विकास और निर्माण करना है. इससे कंपनी के विकास की संभावना बढ़ सकती है और शेयर बाजार में इसका असर हो सकता है.

SBI Cards and Payment Services (SBI कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज)
SBI कार्ड्स ने अपनी बोर्ड बैठक में सलीला पांडे को नए MD और CEO के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगी. इसके अलावा, कंपनी ने FY25 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है. इन बदलावों के कारण शेयरों पर ध्यान दिया जाएगा.

 Zomato (जोमैटो)
जोमैटो ने एक नई AI-नैटिव और नो-कोड ग्राहक सेवा प्लेटफॉर्म 'नगेट' लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म Zomato Labs से पहली उत्पाद है, और अब इसे दुनियाभर में व्यवसायों के लिए खोला गया है. इस पहल से जोमैटो के शेयरों में हलचल हो सकती है.

 Paytm (पेमेंट्स कंपनी Paytm)
Paytm ने SBI म्यूचुअल फंड के साथ साझेदारी की है, ताकि वे JanNivesh Rs 250 SIP लॉन्च कर सकें. यह साझेदारी भारत सरकार के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुसार वित्तीय समावेशन और नागरिकों को भविष्य में निवेश करने के लिए सशक्त बनाने का लक्ष्य रखती है. इस साझेदारी से Paytm के शेयरों में वृद्धि हो सकती है.

Thomas Cook India (थॉमस कुक इंडिया)
थॉमस कुक इंडिया और उसके समूह की कंपनी SOTC ट्रैवल ने मलेशिया के साबाह टूरिज्म बोर्ड के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियाँ भारतीय बाजार में साबाह को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करेंगी. इससे थॉमस कुक इंडिया के शेयरों में वृद्धि हो सकती है.