अगले हफ्ते कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट

आगामी हफ्ते में बैंकों की छुट्टियों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने स्पष्टीकरण दिया है कि सभी बैंक केवल रविवार, 16 नवंबर को बंद रहेंगे, बाकी सभी दिन सामान्य रूप से काम करेंगे.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: अगर आप आने वाले हफ्ते में किसी बैंकिंग काम की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर के तीसरे हफ्ते के लिए बैंक हॉलिडे शेड्यूल जारी किया है. 

इसके मुताबिक, इस हफ्ते बैंकों में केवल एक दिन, यानी रविवार 16 नवंबर को छुट्टी रहेगी. इसके अलावा सप्ताह के बाकी सभी दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और ग्राहकों को सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी.

बैंक की छुट्टियां कैसे तय होती हैं?

भारत में बैंक आमतौर पर हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक अवसरों पर भी छुट्टियां घोषित की जाती हैं. नवंबर में अब तक कई राज्यों में त्यौहारों के कारण पांच दिन बैंक बंद रहे. इन छुट्टियों का निर्धारण रिजर्व बैंक और राज्य सरकारों की संयुक्त सहमति से होता है और यह जानकारी RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है.

इस महीने कोई अतिरिक्त छुट्टियां नहीं

रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, 15 नवंबर तीसरा शनिवार है, यानी इस दिन बैंक खुले रहेंगे. 16 नवंबर रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा. महीने के बाकी हिस्से में RBI ने कोई अतिरिक्त छुट्टी घोषित नहीं की है. यानी इस माह अब केवल रविवार और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य सभी दिन सामान्य रूप से बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी.

त्योहारी सीजन में बंद थे बैंक

नवंबर के पहले सप्ताह में कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहे. हाल ही में 8 नवंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु में 'कनकदास जयंती' पर बैंक बंद रहे थे. यह दिन 16वीं सदी के संत और कवि कनकदास की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस तरह, कुछ राज्य-विशेष छुट्टियां केवल वहीं लागू होती हैं और बाकी देश में बैंक खुले रहते हैं.

बैंक अवकाश के दौरान उपलब्ध सेवाएं

हालांकि बैंक शाखाएं बंद रहती हैं, लेकिन ग्राहकों को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रुकावट के मिलती रहती हैं. एटीएम, यूपीआई, नेट बैंकिंग, NEFT और RTGS जैसी सेवाएं पूरी तरह चालू रहती हैं. ग्राहक डिजिटल माध्यमों से कार्ड संबंधी अनुरोध, चेकबुक जारी करने और अकाउंट अपडेट जैसी प्रक्रियाएं भी कर सकते हैं.

RBI की छुट्टियों की सूची आपके लिए क्या मायने रखती है?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा घोषित यह वार्षिक हॉलिडे कैलेंडर 'Negotiable Instruments Act' के तहत जारी किया जाता है. इस अधिनियम के अनुसार, आधिकारिक बैंक छुट्टियों में चेक या अन्य वित्तीय उपकरणों से संबंधित लेनदेन अस्थायी रूप से स्थगित रहते हैं. फिर भी, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं लगातार सक्रिय रहती हैं ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.