गौतम अडाणी को अमेरिका ने दी गुड न्यूज, करप्शन का केस लिया वापस, शेयरों में दांव लगाने पर होगी मोटी कमाई?

America withdraw Corruption case against Gautam Adani Group: फरवरी 2025 में, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर एफसीपीए से जुड़े कई मामलों की जांच पर रोक लगा दी थी. अब खबर है कि कुछ मामलों को आधिकारिक रूप से वापस ले लिया गया है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

America withdraw Corruption case against Gautam Adani Group: मंगलवार को शेयर बाजार में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दिनभर के कारोबार में अडानी पावर का शेयर करीब 6% चढ़कर ₹548 तक पहुंच गया. इसके अलावा, अडानी ग्रीन, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और एनडीटीवी के शेयरों में भी 4% से 5% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

क्यों आई अचानक यह तेजी?

यह तेजी उस खबर के बाद आई जिसमें कहा गया कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन विदेशी घूसखोरी से जुड़े कुछ मामलों की जांच को खत्म कर रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका अब कुछ सफेदपोश अपराधों जैसे कि विदेशी भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो मामलों में नरमी बरत रहा है.

एफसीपीए कानून से जुड़ा था मामला

अडानी समूह पहले अमेरिका के 'फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज़ एक्ट' (FCPA) के तहत जांच के घेरे में था. उन पर आरोप था कि उन्होंने भारत में ऊर्जा परियोजनाएं हासिल करने के लिए ₹250 मिलियन डॉलर तक की रिश्वत दी थी. हालांकि, अडानी समूह और गौतम अडानी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया था.

बाजार का मूड हुआ पॉजिटिव

अडानी समूह के शेयरों में आई इस तेजी के साथ-साथ सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. इससे यह संकेत मिला कि बाजार में अब एक बार फिर सकारात्मक माहौल बन रहा है.

हालांकि यह तेजी निवेशकों के लिए राहत की खबर है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि दीर्घकालीन स्थिरता कंपनी की वित्तीय स्थिति, कर्ज प्रबंधन और अन्य नियामकीय चुनौतियों से निपटने पर निर्भर करेगी.

डिस्क्लेमर: इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है. हम किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.