menu-icon
India Daily

Airline New Feature: अब महंगे टिकट के दामों से मिलेगी राहत, यात्रियों की चिंता दूर करेगा अकासा एयर का ये नया फीचर, जानें इसकी खासियत

अकासा एयर ने ‘लॉक योर फेयर’ सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री नाममात्र शुल्क देकर टिकट किराया सुरक्षित रख सकते हैं और बाद में बुकिंग कन्फर्म कर सकते हैं. यह सेवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर लागू होगी और यात्रियों को अचानक किराया बढ़ने की चिंता से राहत देगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
अकासा एयर का 'लॉक योर फेयर' फीचर
Courtesy: Social Media

Airline New Feature: भारत की तेजी से उभरती एयरलाइन अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. कंपनी ने ‘लॉक योर फेयर’ फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए यात्री अपनी पसंद का टिकट किराया एक तय समय तक सुरक्षित रख सकेंगे और बाद में बुकिंग कन्फर्म कर पाएंगे.

यह सेवा अकासा एयर की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी. इसके लिए यात्रियों को नाममात्र का शुल्क देना होगा. इस सुविधा के तहत यात्री घरेलू रूट्स के लिए प्रस्थान से 7 दिन पहले तक किराया लॉक कर सकते हैं और उसे 15 दिन तक होल्ड कर सकते हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर 15 दिन पहले तक किराया लॉक कर 7 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकेगा.

यात्रियों के लिए सुविधा

एयरलाइन का मानना है कि इस सेवा से यात्रियों को अचानक किराया बढ़ने की चिंता से छुटकारा मिलेगा. चाहे छुट्टियां हों, बिजनेस ट्रिप हो या ग्रुप ट्रैवल, यात्री जब चाहे सबसे उचित किराया सुरक्षित कर पाएंगे और भुगतान बाद में कर सकेंगे. अकासा एयर लगातार यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई-नई सेवाओं की शुरुआत कर रही है. इसका मकसद यात्रियों को केवल सस्ती उड़ान ही नहीं बल्कि आधुनिक और सुविधाजनक अनुभव देना है.

अकासा एयर की अन्य प्रमुख सेवाएं

ऑनबोर्ड अनुभव: आधुनिक विमान, पर्याप्त लेगरूम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट.

कैफे अकासा: हेल्दी और स्वादिष्ट भोजन की विस्तृत रेंज.

पेट-फ्रेंडली ट्रैवल: यात्री अपने पालतू जानवरों के साथ केबिन या कार्गो में यात्रा कर सकते हैं.

इनोवेटिव ऐड-ऑन: अकासा गेटअर्ली, सीट एंड मील डील, एक्स्ट्रा सीट और अकासा हॉलिडेज.

अनूठी पहलें: स्काईस्कोर (लाइव क्रिकेट स्कोर इन-फ्लाइट), स्काईलाइट्स (मनोरंजन सामग्री), क्वाइटफ्लाइट्स और दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल मेन्यू कार्ड.

यात्रा को आसान और सुखद बनाना

अकासा एयर की यह पहल उसकी ‘कस्टमर-फर्स्ट’ सोच को दर्शाती है. एयरलाइन खुद को केवल लो-कॉस्ट कैरियर तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि यात्रियों की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यात्रा को और आसान और सुखद बनाने की दिशा में काम कर रही है.