menu-icon
India Daily

कल धड़ाम गिरने के बाद आज शेयर मार्केट में तगड़ा उछाल, इन शेयरों ने मारी छलांग

Stock Market: मंगलवार को शेयर बाजार में सुधार हुआ, सेंसेक्स 437.73 अंक और निफ्टी 133.60 अंक बढ़े. NTPC और अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी आई, जबकि HCL टेक्नोलॉजीज की गिरावट ने IT क्षेत्र को प्रभावित किया. विशेषज्ञों ने बाजार में अस्थिरता को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी और लंबी स्थिति से बचने की सलाह दी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Stock Market
Courtesy: Freepik

Stock Market: मंगलवार को शेयर मार्केट में गिरावट के बाद सुधार हुआ, क्योंकि निवेशकों ने हाल की गिरावट को बहुत ज्यादा माना. सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई और निवेशकों ने इसे एक अच्छा मौका माना. सेंसेक्स 437.73 अंक (0.57%) बढ़कर 76,767.74 पर और निफ्टी 133.60 अंक (0.58%) बढ़कर 23,219.55 पर पहुंच गया.

बड़े मार्केट में हर दो में से एक शेयर बढ़े, जबकि एक शेयर गिरा. चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि "मार्केट के भविष्य में सुधार होने की संभावना है. हालांकि, यह ट्रेंड लंबे समय तक जारी रहना मुश्किल है. छोटे और मिड कैप शेयरों में और नुकसान हो सकता है."

इंटरनेशनल मार्केटों में चीन, कोरिया और हांगकांग में शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला, जिससे डॉमेस्टिक मार्केट को भी सपोर्ट मिला. अमेरिका का 10 साल का बांड यील्ड थोड़ा कम हुआ, लेकिन डॉलर अधिकतम स्तर पर बना रहा और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट आई.

विजयकुमार ने यह भी कहा कि मार्केट में इंस्टीट्यूशनल एक्टिविटी से संकेत मिलते हैं. "कल, डोमेस्टिक इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स (DII) की फॉरेन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की सेल से ज्यादा थी. इसका मतलब है कि एचएनआई जैसी स्मार्ट मनी भी मार्केट में अपना शेयर बेच रहे हैं." उन्होंने सलाह दी कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सही स्ट्रेटजी वाले बड़े शेयरों को खरीदना और धैर्यपूर्वक इंतजार करना हो सकता है.

NTPC के शेयर 3.44% बढ़कर 308.50 रुपये पर पहुंचे और यह सेंसेक्स के टॉप बेनेफिशरीज बने. इंडसइंड बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स और अदानी पोर्ट्स ने 3% से ज्यादा की बढ़त दिखाई. वहीं, HCL टेक्नोलॉजीज में 7.84% की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने अपनी FY25 रेवन्यू गाइडेंस को घटा दिया. इसके चलते टेक महिंद्रा, TCS और इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट आई.