ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ऑनलाइन गेमिंग की कंपनियों के कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ता दिखाई दे रहा है. इसलिए अब ये कंपनियां कमाई के अन्य विकल्प की ओर बढ़ रही हैं. Dream11 की मूल कंपनी ने एक नए वेंचर की घोषणा की है. सट्टेबाजी से जुड़े ऑनलाइन खेलों पर बैन लगने के बाद ड्रीम स्पोर्ट्स अब लोगों का पैसा मैनेज करने में उनकी मदद करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम स्पोर्ट्स एक पर्सनल मनी मैनेजमेंट ऐप 'ड्रीम मनी' बनने पर काम कर रही है. यह ऐप लोगों की गोल्ड, एफडी और एसआईपी निवेश में मदद करेगी. कंपनी ने इसके पालयट प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया है.
क्या-क्या सुविधाएं देगी कंपनी ड्रीम मनी
सोने में निवेश: रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी डिजिटल गोल्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Augmont की साझेदारी से लोगो को सोने में निवेश कराने में मदद करेगी.
SIP: ड्रीम मनी के माध्यम से लोग 10 रुपए से अपनी एसआईपी दैनिक और मासिक आधार पर शुरू कर सकेंगे.
FD: यहां लोगों को बिना बैंक अकाउंट के 1000 रुपए से अधिक की एफडी करने की अनुमति होगी. यही नहीं लोग किसी भी समय उस पैसे को निकाल भी पाएंगे. यह एफडी छोटे वित्त बैंकों जैसे सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है.
खर्चे और कमाई पर नजर: सेबी पंजीकृत एआई इन्वेस्टमेंट एडवाइजर Sigfyn की मदद से कंपनी आपको अपनी आर्थिक गतिविधियों पर नजर रखने की भी सुविधा देगी.
कंपनी ने पेड प्रतियोगिताओं पर लगाई पाबंदी
ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद ड्रीम11 ने अपनी सभी पेड प्रतियोगिताओं को बंद करने का ऐलान किया है.