Volkswagen Discount: अगर आप कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सही समय है. इसके पीछे की वजह है कि अभी कई कारों पर बंपर छूट मिल रही है. फॉक्सवैगन भारत में ताइगुन और वर्टस लाइनअप की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसलिए, इसने अब कारों के लिए मई 2025 के ऑफर शुरू किए हैं.
ग्राहक अब मासिक ऑफर के तहत ताइगुन और वर्टस पर 2 लाख रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह शहर-दर-शहर और देश भर में विभिन्न डीलरशिप में उपलब्धता के अनुसार भिन्न हो सकती है.
फॉक्सवैगन इस समय Taigun पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये डिस्काउंट केवल 1.5 DSG GT Line ट्रिम के लिए उपलब्ध है. संभावित ग्राहक Taigun 1.0 GT Line ट्रिम पर 1.45 लाख रुपये तक की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. इन ऑफर में 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और बहुत कुछ शामिल है.
ब्रांड ने भारतीय बाजार में वर्टस लाइनअप के लिए भी ऑफर बढ़ाए हैं. ग्राहक अब वर्टस कम्फर्टलाइन पर 1.12 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी, जबकि पहले इसकी कीमत 11.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. वर्टस क्रोम पर 1.9 लाख रुपये का ऑफर मिल रहा है. फॉक्सवैगन वर्टस 1.0 जीटी लाइन और वर्टस 1.5 डीएसजी जीटी लाइन पर क्रमशः 80,000 रुपये और 1.3 लाख रुपये के ऑफर मिल रहे हैं.
वोक्सवैगन ने वर्टस और ताइगुन पर छूट की घोषणा की है, वहीं यह राष्ट्रीय बाजार में एक नई कार लाने की भी तैयारी कर रही है. वोक्सवैगन टायरॉन को अब भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया है और साल के अंत तक इसका अनावरण होने की संभावना है.