Nissan की भारत में धमाकेदार वापसी! 2026 में लॉन्च होंगी दो नई कार, लुक और फीचर्स होंगे जबरदस्त
करीब पांच साल बाद Nissan भारत में बड़ा कमबैक करने जा रही है. 2026 से कंपनी नई कारें लॉन्च करेगी. एक किफायती MPV और एक मिडसाइज SUV से शुरुआत होगी, जबकि 2027 तक निसान का पोर्टफोलियो चार मॉडल तक पहुंच जाएगा.
नई दिल्ली: करीब पांच साल तक भारत में शांत रहने के बाद अब Nissan एक बार फिर जोरदार वापसी की तैयारी में है. कंपनी 2026 से भारत में बड़ा प्रोडक्ट ऑफेंसिव शुरू करने जा रही है. फिलहाल निसान के पास सिर्फ एक ही कार है, लेकिन अगले साल के अंत तक यह संख्या बढ़कर तीन मॉडल हो जाएगी. इसके बाद 2027 में एक और नई कार लॉन्च की जाएगी. इस नए सफर की शुरुआत 2026 में एक किफायती MPV और एक मिडसाइज SUV से होगी.
सबसे पहले बात करते हैं Nissan Gravite की. यह कार Renault Triber पर आधारित होगी और इसे जनवरी 2026 में पेश किया जाएगा, जबकि इसकी कीमतें मार्च 2026 में घोषित की जाएंगी. Gravite की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है. डिजाइन के मामले में Gravite, Triber से थोड़ी अलग होगी. इसमें नए बंपर, नई लाइटिंग डिजाइन और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं.
इंटीरियर और इंजन
कार के इंटीरियर में भी नए कलर और ट्रिम ऑप्शन मिलेंगे, हालांकि फीचर्स लगभग Triber जैसे ही रहने की उम्मीद है. इंजन की बात करें तो Nissan Gravite में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp की पावर देगा. इसमें मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों विकल्प मिल सकते हैं. यह कार उन ग्राहकों के लिए होगी जो कम बजट में फैमिली कार की तलाश कर रहे हैं.
Nissan Tekton
दूसरी बड़ी लॉन्च होगी Nissan Tekton, जो 2026 के दूसरे हिस्से यानी जून के आसपास भारतीय बाजार में आ सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. Tekton, Renault की आने वाली नई Duster पर आधारित होगी और यह सीधे Hyundai Creta जैसे पॉपुलर SUV से मुकाबला करेगी.
डिजाइन
डिजाइन के मामले में Tekton को Nissan Patrol से इंस्पिरेशन मिलने की बात कही जा रही है. इसमें दमदार ग्रिल, शार्प बॉडी लाइन्स और C-शेप डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इंजन के तौर पर इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजनमिलने की संभावना है. भविष्य में इसका हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है. कुल मिलाकर, 2026 Nissan के लिए भारत में एक बड़ा साल साबित हो सकता है, जहां कंपनी बजट से लेकर मिडसाइज SUV सेगमेंट तक अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में है.