Toyota Fortuner 2025: प्रीमियम लुक, दमदार फीचर्स और धांसू सेफ्टी पैकेज; टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च
Toyota Fortuner 2025: लीडर एडिशन में 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
Toyota Fortuner 2025: भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में टोयोटा ने अपनी पॉपुलर SUV फॉर्च्यूनर का नया लीडर एडिशन 2025 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है, जो दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ एक भरोसेमंद गाड़ी चाहते हैं. पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक, डायनामिक अपील और नई स्टाइलिंग के साथ यह एसयूवी प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनकर आई है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि ग्राहकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने 2024 एडिशन की सफलता को आगे बढ़ाते हुए 2025 एडिशन को बाजार में उतारा है. इसमें न सिर्फ दमदार 2.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है बल्कि गजब की सुरक्षा और प्रीमियम इंटीरियर का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेगा.
2025 लीडर एडिशन का डिजाइन
नई फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को बोल्ड और प्रीमियम लुक देने के लिए फ्रंट-रियर बंपर स्पॉइलर, क्रोम गार्निश और नया ग्रिल डिजाइन दिया गया है. ब्लैक डुअल-टोन रूफ और ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील इसे ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. इसके साथ ही हुड पर खास बैजिंग इसे और आकर्षक लुक देती है.
इंटीरियर और फीचर्स
एसयूवी के अंदर ब्लैक और मैरून कलर की डुअल-टोन सीटें और डोर ट्रिम्स प्रीमियम अहसास कराते हैं. ऑटो-फोल्डिंग मिरर, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स ड्राइविंग को आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं.
दमदार इंजन पावर
2025 लीडर एडिशन में 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. RWD (4x2) कॉन्फिगरेशन के साथ यह SUV पावर और एफिशिएंसी का शानदार बैलेंस देती है.
वारंटी और बुकिंग
टोयोटा इस एसयूवी पर 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 220,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा 5 साल की रोडसाइड असिस्टेंस, कम EMI ऑप्शन और एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर की जा रही है. 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की बुकिंग अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी, जिसे ग्राहक ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक कर सकेंगे.
और पढ़ें
- India Bike Week 2025: दिसंबर में गोवा में गूंजेगा बाइक कल्चर और एडवेंचर का धमाका, सबसे बड़े मोटरसाइकिल फेस्टिवल में इस बार क्या होगा खास?
- महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमतें लगभग पहले जैसी, जानें फिर क्या है खास
- फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी ने ब्रिकी के सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, जानें आम से लेकर खास में किन कारों की हैं बंपर डिमांड?