Tata Sierra का फर्स्ट लुक देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, पहले से ज्यादा स्टाइलिश है डिजाइन
India Mobility Global Expo 2025: Auto Expo 2025 में सबसे बड़ी खबर टाटा मोटर्स की नई Tata Sierra है, जो पुराने सिएरा बैज को वापस लाती है. यह कार प्रोडक्शन के करीब वाला वर्जन है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है. नई सिएरा का लुक शानदार और बॉक्सी डिजाइन वाला है.
India Mobility Global Expo 2025: Auto Expo 2025 में सबसे बड़ी खबर टाटा मोटर्स की नई Tata Sierra है, जो पुराने सिएरा बैज को वापस लाती है. यह कार प्रोडक्शन के करीब वाला वर्जन है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है. नई सिएरा का लुक शानदार और बॉक्सी डिजाइन वाला है. इसमें सिएरा के कॉन्सेप्ट डिजाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन पेट्रोल वर्जन में नई और थोड़ी बदली हुई ग्रिल दी गई है. कार का सरफेस नॉर्मल और क्लीन है. फ्लश डोर हैंडल्स और पतले एलईडी हेडलाइट्स इसे और क्लासी बनाते हैं.
नई Tata Sierra में 19 इंच के अलॉय व्हील्स और अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. टाटा ने इसके डिजाइन में सिएरा की पहचान मानी जाने वाली रैप-अराउंड स्टाइल को भी बरकरार रखा है. खासतौर पर इसका येलो कलर लोगों का ध्यान खींच रहा है. अंदर की तरफ, इस कार में तीन स्क्रीन दी गई हैं- एक बड़ी सेंट्रल स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीसरी स्क्रीन जिसे आराम से ऑपरेट किया जा सकेगा.
Tata Sierra में भरकर मिली है जगह:
सिएरा में जगह की कोई कमी नहीं है, यह एक 5-सीटर कार है जिसमें बॉक्सी रूफलाइन के चलते ज्यादा हेडरूम और लेगरूम मिलता है. टॉप वेरिएंट्स में लाउंज सीटिंग का ऑप्शन होगा. फीचर्स के मामले में यह कार शानदार होगी, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और कई अन्य फीचर्स शामिल होंगे.
इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 170PS की पावर देगा. इसके अलावा 2.0 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे. सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन में ड्यूल मोटर सेटअप और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा होगी.
सिएरा की कीमत की बात करें तो यह टाटा कर्व और हैरियर के बीच होगी. पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत करीब 10-15 लाख रुपये होगी, जबकि टॉप वेरिएंट्स की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है. इसके लॉन्च की संभावना इस साल के अंत तक है.