menu-icon
India Daily

Tata Harrier EV: स्टाइल, पावर और टेक्नोलॉजी का तड़का, जानें कितने में मिल रही है फ्यूचर की SUV

Harrier.ev न सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV है, बल्कि आने वाले वक्त की झलक भी है. इसकी कीमतें, फीचर्स और वारंटी इसे उन ग्राहकों के लिए बेस्ट चॉइस बनाते हैं, जो पावर, स्टाइल और बचत तीनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. अगर आप नई SUV लेने की सोच रहे हैं, तो 2 जुलाई से बुकिंग शुरू होते ही इस पर जरूर नजर डालें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Tata Harrier EV
Courtesy: x

Tata EV SUV: अगर आप एक ऐसी SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो न सिर्फ पावरफुल हो, बल्कि तकनीक, आराम और पर्यावरण दोनों का ख्याल रखे, तो Tata Harrier.ev आपके लिए बनी है. टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier.ev के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की शुरुआती कीमतें घोषित कर दी हैं. इसकी बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी.

Harrier.ev का लुक तो शानदार है हीइसकी कीमत और फीचर्स ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा भी साबित हो सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि यह SUV लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ आ रही है, यानी लंबे समय तक कोई बड़ी चिंता नहीं. इसके साथ जो कीमतें घोषित की गई हैं, वो इसे पारंपरिक पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के मुकाबले बेहतर विकल्प बना देती हैं.

कौन-कौन से वेरिएंट और कितनी कीमत?

Harrier.ev के RWD वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं;

  • एडवेंचर 65 – ₹21.49 लाख
  • एडवेंचर S 65 – ₹21.99 लाख
  • फियरलेस+ 65 – ₹23.99 लाख
  • फियरलेस+ 75 – ₹24.99 लाख
  • सशक्त 75 – ₹27.49 लाख

(डुअल मोटर वाले QWD वेरिएंट की कीमतें 27 जून को घोषित होंगी)

ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?

  • लाइफटाइम बैटरी वारंटी: बैटरी बदलवाने की टेंशन खत्म
  • कम चलाने का खर्च: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत
  • ज़ीरो टेलपाइप एमिशन: पर्यावरण के लिए भी बेहतर
  • बेहतर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी: स्मार्ट फीचर्स और मजबूत बिल्ड
  • साइलेंट परफॉर्मेंस: बिना आवाज़ के पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस

टाटा क्या कहती है इस SUV के बारे में?

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के CCO, विवेक श्रीवत्स का कहना है कि Harrier.ev SUV की असली ताकत को सामने लाती है, जो परफॉर्मेंस, ऑफ-रोड क्षमता, शानदार लुक्स और सेफ्टी में पेट्रोल-डीजल वाहनों से कहीं आगे है. और सबसे खास बात -यह सब मिल रहा है पारंपरिक SUV जैसी कीमतों पर.

Harrier.ev न सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV है, बल्कि आने वाले वक्त की झलक भी है. इसकी कीमतें, फीचर्स और वारंटी इसे उन ग्राहकों के लिए बेस्ट चॉइस बनाते हैं, जो पावर, स्टाइल और बचत तीनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. अगर आप नई SUV लेने की सोच रहे हैं, तो 2 जुलाई से बुकिंग शुरू होते ही इस पर जरूर नजर डालें.