menu-icon
India Daily

बड़ी बैटरी, स्मार्ट फीचर्स और भी बहुत कुछ, भारत में लॉन्च हुआ बजाज चेतक 3001, जानें कीमत

बजाज ने नया चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹99,990 में लॉन्च किया है. इसमें 3.0 kWh फ्लोरबोर्ड बैटरी है जो 127 किलोमीटर की रेंज देती है. यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसमें 35L स्टोरेज, मेटल बॉडी, IP67 रेटिंग और स्मार्ट फीचर्स के साथ वैकल्पिक टेकपैक है. जल्द ही Amazon पर बुकिंग शुरू हो जाएगी. वित्त वर्ष 2025 में चेतक सबसे ज़्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में अपना दबदबा बनाए हुए है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bajaj Chetak 3001 LAUNCHED IN INDIA
Courtesy: X

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में चेतक 3001 के लॉन्च के साथ अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का विस्तार किया है. यह मॉडल पुराने चेतक 2903 की जगह लेगा और चेतक 35 सीरीज के साथ कंपनी के अनुभव के आधार पर एक नया अपडेट है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 99,990 रखी गई है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक किफायती और फीचर से भरपूर विकल्प बनाती है.

चेतक 3001 को बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इसकी खासियत फ्लोरबोर्ड में लगी 3.0 kWh की बैटरी है, जो स्कूटर के संतुलन को बेहतर बनाती है और गुरुत्वाकर्षण के कम केंद्र के कारण इसे चलाना आसान बनाती है. साथ ही, यह डिज़ाइन फ्लोर को चौड़ा बनाता है और सीट के नीचे 35 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी देता है - जो इस सेगमेंट में सबसे ज़्यादा है.

रेंज और चार्जिंग स्पीड भी दमदार

एक बार फुल चार्ज होने पर चेतक 3001 करीब 127 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह रेंज न सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतों के लिए काफी है, बल्कि छोटी यात्राओं के लिए भी भरोसेमंद है. इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 750 वॉट का चार्जर दिया है, जो बैटरी को 0 से 80% तक सिर्फ 3 घंटे 50 मिनट में चार्ज कर देता है. इस सेगमेंट में यह चार्जिंग टाइम तेज माना जाता है.

टेकपैक सुविधाओं से सुसज्जित उन्नत प्रौद्योगिकी

इस स्कूटर के साथ TecPac नाम का एक वैकल्पिक टेक्नोलॉजी पैक भी उपलब्ध होगा. इसमें कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं जैसे - कॉल रिसीव या रिजेक्ट की सुविधा, म्यूजिक कंट्रोल, गाइड-मी-होम लाइट, हिल होल्ड असिस्ट, लाइट के साथ रिवर्स मोड और ब्रेक लगाने के समय ऑटोमैटिक फ्लैश लाइट. ये सभी फीचर्स इसे प्रीमियम टच देते हैं और राइडर के अनुभव को बेहतर बनाते हैं.

मजबूत शरीर और जलरोधक डिजाइन

चेतक 3001 अभी भी एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें फुल मेटल बॉडी है. इसके अलावा यह IP67 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है. यह खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो हर मौसम में स्कूटर चलाना पसंद करते हैं.

अब अमेजन पर भी होगी बुकिंग

बजाज ने चेतक 3001 की खरीद को और भी आसान बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है. अब ग्राहक इस स्कूटर को अमेजन के जरिए भी बुक कर सकेंगे. यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे घर बैठे स्कूटर खरीदने का अनुभव मिलेगा.

वित्त वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में सबसे ज़्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर सबको चौंका दिया. इस सफलता में चेतक 35 सीरीज़ (3501 और 3502) का बहुत बड़ा योगदान रहा. अब चेतक 3001 की एंट्री के साथ उम्मीद है कि कंपनी की यह बढ़त भविष्य में भी जारी रहेगी.