menu-icon
India Daily

बेहद साधारण कपड़ों में लैंबॉर्गिनी के शोरूम में घुसे बाप-बेटे और खरीदा सबसे महंगा मॉडल, देखते रह गए लोग

इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने न केवल एक शानदार कार खरीदी, बल्कि अपनी सादगी से यह साबित किया कि धन और वैभव को प्रदर्शित करने की आवश्यकता नहीं है. उनकी यह कहानी इंटरनेट पर प्रेरणा का स्रोत बन रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bangalore based family buys most expensive model of Lamborghini

एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने सादगी भरे लिबास में लैंबॉर्गिनी शोरूम में प्रवेश कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. इस जोड़ी ने लैंबॉर्गिनी  ब्रांड की सबसे महंगी कार स्टेराटो को खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. इस कार की शुरुआती कीमत 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. उनकी सादगी और जमीन से जुड़ा रवैया देखकर लोग दंग रह गए.

सादगी ने जीता दिल

इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों के अनुसार, बेंगलुरु की इस परिवार ने अपनी इस सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी एक निजी स्थान पर ली. परिवार ने महंगे कपड़े या डिजाइनर लेबल्स को नजरअंदाज करते हुए सादगी भरा लुक चुना. उन्होंने डिलीवरी के लिए एकांत स्थान का चयन किया, जिससे यह आयोजन पूरी तरह प्राइवेट रहा. यह कदम सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ता है और उनकी विनम्रता ने लोगों का दिल जीत लिया.

लैंबॉर्गिनी स्टेराटो की खासियत

लैंबॉर्गिनी स्टेराटो, हुराकैन का एक स्पेशल एडिशन है, जिसे वैश्विक स्तर पर 2022 में पेश किया गया था. कंपनी ने 2023 की तीसरी तिमाही में इसकी डिलीवरी शुरू की. वैश्विक बाजार में इस मॉडल की केवल 1,499 यूनिट्स ही बनाई गई हैं, जिनमें से भारत के लिए सिर्फ 15 इकाइयां आवंटित की गईं. यह कार अपनी दुर्लभता और तकनीकी उत्कृष्टता के लिए जानी जाती है.

इंजन और पावर

लैंबॉर्गिनी स्टेराटो में 5.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन है, जिसे “V10 / V90°” के रूप में जाना जाता है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 601 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 560 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है, जो इसे रेसिंग के लिए आदर्श बनाता है.

सामाजिक संदेश

इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने न केवल एक शानदार कार खरीदी, बल्कि अपनी सादगी से यह साबित किया कि धन और वैभव को प्रदर्शित करने की आवश्यकता नहीं है. उनकी यह कहानी इंटरनेट पर प्रेरणा का स्रोत बन रही है.