नई Kia Seltos से आज भारत में उठेगा पर्दा, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल, वैश्विक डेब्यू करने के लिए तैयार

किआ इंडिया आज नई पीढ़ी की सेल्टोस से पर्दा उठाने जा रही है, जिसके साथ ही इस मिड-साइज एसयूवी का वैश्विक डेब्यू होगा.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: अगर आप भी Kia Seltos के आने का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे तो यह आपके लिए अहम खबर है. भारतीय ऑटो बाजार में आज एक बड़ा लॉन्च देखने को मिलेगा. किआ अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस के नए जनरेशन मॉडल को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लंबे इंतजार के बाद सामने आने वाली नई सेल्टोस को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है.

कंपनी के मुताबिक यह मॉडल सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट के लिए भी खास होगा. नई डिजाइन लैंग्वेज और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ सेल्टोस एक बार फिर सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में है.

एक्सटीरियर में दिखेगा बिल्कुल नया लुक

2026 किआ सेल्टोस में पहले से ज्यादा आक्रामक और मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, स्प्लिट एलईडी डीआरएल और पूरी तरह एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा. टेलगेट पर नई एलईडी लाइट बार और बड़े अलॉय व्हील्स इसके प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाएंगे.

अलग-अलग वेरिएंट में होगी पेशकश

नई सेल्टोस को किआ जीटी लाइन, एक्स-लाइन और अन्य नए वेरिएंट्स में पेश कर सकती है. हर वेरिएंट में डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर अलग पहचान देखने को मिलेगी. इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ज्यादा विकल्प मिलेंगे.

केबिन में मिलेगा हाई-टेक अनुभव

कार का इंटीरियर पूरी तरह नया होगा. इसमें डुअल-टोन थीम, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक सिंगल-पीस बेज़ल में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा नया सेंटर कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है.

फीचर्स होंगे पहले से ज्यादा प्रीमियम

नई किआ सेल्टोस में वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नए एचवीएसी कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है. ये सभी फीचर्स इसे सेगमेंट की सबसे फीचर-लोडेड एसयूवी में शामिल कर सकते हैं.

इंजन विकल्पों पर सस्पेंस बरकरार

किआ ने फिलहाल इंजन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि मौजूदा 1.5 लीटर नैचुरल पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा. इसके साथ एक नया हाइब्रिड इंजन विकल्प भी पेश किया जा सकता है.