Fastag Annual Pass: 15 अगस्त से मिलेगा फास्टैग एनुअल पास, बिना रुके कर सकेंगे हाईवे सफर, बस इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
आवेदन जमा करने के बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर एनुअल पास एक्टिव कर दिया जाएगा. एक्टिव होने के बाद आप एक साल तक टोल प्लाजा पर बिना रुके हाईवे यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
Fastag Annual Pass: देश में हाईवे या एक्सप्रेसवे से यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अहम खबर है. अब बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने और टोल टैक्स चुकाने की झंझट खत्म होने वाली है. 15 अगस्त से फास्टैग का नया प्रारूप यानी फास्टैग एनुअल पास सुविधा शुरू हो जाएगी. इस पास के जरिए वाहन चालक एक साल तक टोल प्लाजा पर बिना रुके सफर कर सकेंगे. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो रोजाना हाईवे पर यात्रा करते हैं.
यह भी ध्यान रखें एनुअल पास के लिए आवेदन करते समय आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. इनमें वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), आधार कार्ड या पैन कार्ड और बैंक खाता विवरण शामिल है. अगर आप फास्टैग किसी कंपनी के नाम पर बनवा रहे हैं तो कंपनी के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज भी जरूरी होंगे. सभी दस्तावेज जांच के बाद ही एनुअल पास जारी किया जाएगा.
फास्टैग एनुअल पास: क्या है और कैसे काम करेगा
फास्टैग एनुअल पास एक ऐसा डिजिटल समाधान है जो टोल टैक्स भुगतान को आसान और तेज बनाता है. इस पास के एक्टिव होने के बाद वाहन चालक को टोल प्लाजा पर हर बार भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी. पास एक साल के लिए मान्य होगा और इसकी मदद से टोल प्लाजा पर बिना रुके सीधे गुजर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
एनुअल पास के लिए आवेदन करने हेतु वाहन का RC, आधार कार्ड या पैन कार्ड और बैंक खाता विवरण होना अनिवार्य है. अगर फास्टैग कंपनी के नाम पर लिया जा रहा है तो कंपनी के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज भी देने होंगे. सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से अपलोड किए जा सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
फास्टैग एनुअल पास के लिए आवेदन करने का सबसे आसान तरीका राजमार्ग यात्रा ऐप है. इस ऐप में जाकर वाहन की जानकारी भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें. इसके अलावा, NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है.
जांच और एक्टिवेशन
आवेदन जमा करने के बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर एनुअल पास एक्टिव कर दिया जाएगा. एक्टिव होने के बाद आप एक साल तक टोल प्लाजा पर बिना रुके हाईवे यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
और पढ़ें
- Independence Day 2025: 15 अगस्त पर गाड़ी में तिरंगा लगाकर लहरिया कट मारा तो खाएंगे जेल की हवा, जान लें ये जरुरी नियम
- बारिश में खड़ी कार बन सकती है खतरा! सीट पकड़ने से पहले करें ये जरूरी चेक, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
- Monsoon Driving Tips: बारिश में ड्राइविंग का मास्टर प्लान, वीजिबिलिटी घटे तो अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स