मानसून में गाड़ी से आ रही बदबू? अपनाएं ये आसान टिप्स, बैठे ही लोग कहेंगे-वाह क्या खुशबू है!
इनमें लैवेंडर, सिट्रस, ओशन ब्रीज़, सैंडलवुड जैसी कई वैरायटी मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं. जेल बेस्ड फ्रेशनर खासतौर पर लंबे समय तक असर बनाए रखते हैं और कार की डैशबोर्ड पर रखने में भी अच्छे दिखते हैं. स्प्रे वाले फ्रेशनर तुरंत खुशबू फैलाते हैं, लेकिन असर थोड़े समय का होता है. इसलिए दोनों का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकते हैं.
मानसून का मौसम जितना सुहाना लगता है, उतनी ही परेशानी लेकर आता है गाड़ी के अंदर आती सीलन और बदबू. बारिश के दौरान नमी के कारण कार की सीटें, मैट और अंदरूनी हिस्से अक्सर गीले हो जाते हैं, जिससे उसमें से अजीब सी गंध आने लगती है. ऐसे में जब कोई गाड़ी में बैठता है, तो ताजगी की जगह नाक सिकुड़ने लगती है.
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप अपनी कार को फिर से महकता हुआ बना सकते हैं. ये नुस्खे न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि बेहद कारगर भी हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे मानसून में भी आपकी गाड़ी महकेगी और बैठने वाला बोलेगा – वाह!
1. मैट्स और सीट कवर को समय-समय पर सुखाएं
बारिश में भीगने पर कार की मैट और सीटें बदबू पकड़ लेती हैं. इन्हें हफ्ते में एक बार बाहर निकालकर धूप में अच्छी तरह सुखा लें.
2. बेकिंग सोडा है कमाल की चीज
अगर कार में सीलन या फंगस की बदबू आ रही है, तो सीटों या मैट पर हल्का बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों बाद वैक्यूम से साफ करें.
3. नेचुरल एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें
नींबू के छिलके, दालचीनी या कपूर जैसे घरेलू उपायों से कार में नैचुरल खुशबू बनी रहती है. इन्हें एक कपड़े के पाउच में डालकर डैशबोर्ड या सीट के नीचे रखें.
4. कार AC की सफाई न भूलें
AC के फिल्टर में नमी और धूल जमा होने पर बदबू आने लगती है. मानसून में AC सर्विस जरूर कराएं.
5. परफ्यूम या गाड़ी के लिए खास एयर फ्रेशनर लगाएं
बाजार में मिलने वाले कार स्प्रे या जेल बेस्ड एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें जो लंबे समय तक खुशबू बनाए रखते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी में हर बार बैठने पर एक ताजगी भरी खुशबू आए, तो बाजार में मिलने वाले स्प्रे या जेल बेस्ड एयर फ्रेशनर बेस्ट ऑप्शन हैं. ये न सिर्फ गाड़ी की दुर्गंध को दूर करते हैं, बल्कि आपके मूड को भी फ्रेश बनाए रखते हैं.