Christmas

सर्दियों से पहले कार को दें सेफ्टी कवच, मारुति सुजुकी का विंटर कार केयर कैंपेन शुरू

मारुति सुजुकी ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए विंटर कार केयर कैंपेन शुरू किया है. इस दौरान ग्राहकों को फ्री चेकअप और कई जरूरी सर्विस सुविधाएं मिलेंगी.

gemini
Reepu Kumari

नई दिल्ली: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है. ठंड और कोहरे के कारण कार के कई सिस्टम पर असर पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए खास विंटर कार केयर कैंपेन की घोषणा की है. इस पहल का मकसद कार को सर्द मौसम के लिए पूरी तरह तैयार करना है.

मारुति सुजुकी का यह सर्विस ड्राइव देशभर में 12 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक चलेगा. कंपनी का कहना है कि नियमित जांच से न सिर्फ कार की सेफ्टी बढ़ती है, बल्कि लंबे समय में मेंटेनेंस खर्च भी कम होता है. ग्राहक इस कैंपेन का लाभ अपने नजदीकी ऑथराइज्ड डीलर वर्कशॉप पर जाकर ले सकते हैं.

फ्री चेकअप में क्या-क्या होगा शामिल

विंटर कार केयर कैंपेन के तहत कार का फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा. इसमें हेडलाइट, फॉग लाइट, ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर जैसी लाइटिंग सिस्टम की जांच होगी. इसके साथ ही विंडशील्ड और शीशों की स्थिति भी देखी जाएगी. ठंड में बेहतर विजिबिलिटी बनाए रखने के लिए ये सभी जांच बेहद जरूरी मानी जाती हैं.

हीटिंग और वेंटिलेशन सिस्टम पर खास ध्यान

इस कैंपेन के दौरान कार के हीटिंग और वेंटिलेशन सिस्टम की भी पूरी जांच की जाएगी. ब्लोअर फैन सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं, यह देखा जाएगा. डीफॉगर स्विच की जांच की जाएगी ताकि कोहरे में शीशा साफ रहे. इसके अलावा एयर फिल्टर और एसी फिल्टर की स्थिति भी परखी जाएगी.

बैटरी और टायर सेफ्टी की जांच

ठंड के मौसम में बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसी वजह से बैटरी चार्जिंग सिस्टम और बैटरी हेल्थ की जांच इस ड्राइव का अहम हिस्सा है. इसके साथ ही टायर प्रेशर, व्हील नट टॉर्क, स्पेयर व्हील और टायरों में घिसाव या दरारों की भी जांच की जाएगी, ताकि सड़क पर सेफ्टी बनी रहे.

ब्रेक सिस्टम की पूरी जांच

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ब्रेक सिस्टम का सही होना बेहद जरूरी है. इस फ्री चेकअप में ब्रेक फ्लूइड और ब्रेक पैडल में किसी भी तरह के लीकेज की जांच की जाएगी. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार का ब्रेक सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद बना रहे.

कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश और अतिरिक्त लाभ

फ्री हेल्थ चेकअप के साथ ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश की सुविधा भी दी जा रही है. मारुति सुजुकी का यह कैंपेन ग्राहकों को सर्दियों से पहले कार की पूरी जांच कराने का बेहतरीन मौका देता है. कंपनी समय-समय पर ऐसे सर्विस कैंपेन चलाकर ग्राहकों की सेफ्टी और संतुष्टि पर जोर देती रही है.