menu-icon
India Daily

मारुति सुजुकी की 12 कारें ₹10 लाख से कम में, सबसे सस्ती सिर्फ ₹3.49 लाख में; फेस्टिव सीजन में खरीदारी का बेस्ट मौका

Maruti Suzuki Cars Discount: मारुति ईको और इग्निस क्रमशः ₹5.18 लाख और ₹5.35 लाख में उपलब्ध हैं. वहीं, स्विफ्ट ₹5.78 लाख और बलेनो ₹5.99 लाख में खरीदी जा सकती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
मारुति सुजुकी की 12 कारें ₹10 लाख से कम में, सबसे सस्ती सिर्फ ₹3.49 लाख में; फेस्टिव सीजन में खरीदारी का बेस्ट मौका
Courtesy: Pinterest

Maruti Suzuki Cars Discount: फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है? तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद मारुति सुजुकी और अन्य कंपनियों ने अपने कारों की कीमतों में कमी कर दी है. अब 10 लाख रुपये से कम में आप मारुति की बेस्ट-सेलिंग हैचबैक, सेडान, 7-सीटर और एसयूवी अपने घर ला सकते हैं. यह अवसर खासकर उन लोगों के लिए है जो कम बजट में भरोसेमंद और फेमस ब्रांड की कार खरीदना चाहते हैं.

मारुति सुजुकी की कारें कम कीमत में मिलने के साथ-साथ माइलेज, फीचर्स और मेंटेनेंस के मामले में भी ग्राहकों को अच्छा विकल्प देती हैं. सबसे सस्ती कार एस-प्रेसो की कीमत 3.49 लाख रुपये है, जबकि ऑल्टो K10 3.69 लाख और सिलेरियो 4.69 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह से वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो और अर्टिगा जैसी लोकप्रिय कारें भी 10 लाख रुपये से कम में खरीदने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं विस्तार से कौन-कौन सी कारें आपके बजट में आती हैं.

सबसे सस्ती मारुति कार – एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो सिर्फ ₹3.49 लाख में उपलब्ध है. यह छोटी, कॉम्पैक्ट और सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट है. ऑल्टो K10 की कीमत ₹3.69 लाख और सिलेरियो ₹4.69 लाख में है. यह दोनों कारें माइलेज और कम मेंटेनेंस के लिए जानी जाती हैं.

वैगनआर – 5 लाख रुपये से कम

मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत ₹4.98 लाख है. यह हैचबैक स्टाइलिश और फैमिली फ्रेंडली है.

लाख से कम में स्विफ्ट और ईग्निस

मारुति ईको और इग्निस क्रमशः ₹5.18 लाख और ₹5.35 लाख में उपलब्ध हैं. वहीं, स्विफ्ट ₹5.78 लाख और बलेनो ₹5.99 लाख में खरीदी जा सकती है.

सीटर अर्टिगा और ब्रेजा

मारुति अर्टिगा और ब्रेजा भी 10 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं. अर्टिगा ₹8.80 लाख और ब्रेजा ₹8.25 लाख में उपलब्ध है. मारुति डिजायर की कीमत ₹6.25 लाख और फ्रोंक्स ₹6.85 लाख रुपये है. यह कारें सेडान और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं. जीएसटी रिफॉर्म्स और सेल ऑफर्स के चलते यह समय नई मारुति कार खरीदने के लिए बेस्ट है.