GST घटने से कितनी सस्ती हुई बजट फ्रेंडली Hero Passion+? जानें नई कीमत और बचत की पूरी डिटेल
Hero Passion Plus Price: हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, GST कम होने से Passion+ की कीमत में 6,500 रुपये की कमी आई है. इसका मतलब है कि ग्राहक अब पहले के मुकाबले कम खर्च में यह बाइक खरीद पाएंगे.
Hero Passion Plus Price: त्योहारी सीजन शुरु हो गया है. ऐसे में जो लोग नई बाइक घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट समय है. जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद कई चीजों की कीमत घट गई है. केंद्र सरकार ने हाल ही में मोटरसाइकलों पर लगने वाले जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है. नए नियम के तहत 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स को घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है. इस फैसले का सीधा असर देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकलों में से एक Hero Passion+ पर पड़ा है.
हीरो मोटोकॉर्प ने नई जीएसटी दरों के बाद Passion+ की कीमत घटाने का ऐलान कर दिया है. यह बाइक भारतीय मिडिल क्लास की पहली पसंद मानी जाती है और गांव-शहर हर जगह खूब बिकती है. अब कम कीमत में इसे खरीदना और भी आसान हो जाएगा.
GST में बड़ा बदलाव
सरकार ने दोपहिया वाहनों पर लगने वाले जीएसटी को 10% घटाया है. यानी अब 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर केवल 18% टैक्स लगेगा.
6,500 रुपये तक सस्ती हुई Passion+
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, GST कम होने से Passion+ की कीमत में 6,500 रुपये की कमी आई है. इसका मतलब है कि ग्राहक अब पहले के मुकाबले कम खर्च में यह बाइक खरीद पाएंगे.
क्यों है खास Hero Passion+
Passion+ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. यह बेहतर माइलेज, स्टाइलिश डिजाइन और किफायती दाम के कारण युवाओं और परिवारों के बीच खासा लोकप्रिय है.
कब से लागू होंगी नई दरें?
सरकार द्वारा घोषित नए GST नियम 22 सितंबर से लागू होंगे. इसके बाद नई कीमतों का लाभ सीधे ग्राहकों को मिलेगा. Hero Passion+ का इस्तेमाल शहरों और ग्रामीण इलाकों दोनों में खूब होता है. अब कीमत घटने से यह और ज्यादा लोगों की पहुंच में आ जाएगी.
और पढ़ें
- त्योहार में परिवार के साथ अपनी कार में घूमने का सपना करें सच, इस 7-सीटर पर दमदार छूट, कीमत में ₹78,195 की कटौती
- Auto Sector GST Changes: कार खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ती हुईं हुंडई की ये कारें, कीमतों में आई 2.4 लाख तक की जबरदस्त गिरावट
- Signal-less City of India: देश का इकलौता शहर जहां नहीं है ट्रैफिक लाइट, जानिए कैसे कंट्रोल होती हैं सड़कें