क्रिसमस ट्रिप पर निकलने से पहले सावधान, कार में ये जरूरी सामान होगा तो सफर नहीं बनेगा सिरदर्द

क्रिसमस के मौके पर लॉन्ग ड्राइव का प्लान बना रहे हैं तो कार की तैयारी बेहद जरूरी है. लंबी दूरी के सफर में छोटी खराबी भी बड़ी परेशानी बन सकती है.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: क्रिसमस और नए साल की तैयारी तेज हो गई है. क्रिसमस की छुट्टियों में पहाड़ों या किसी शांत जगह की ओर निकलना कई लोगों का सपना होता है. लॉन्ग ड्राइव का रोमांच तभी अच्छा लगता है जब रास्ते में कोई परेशानी न आए.

लेकिन सर्दियों में मौसम, सुनसान सड़कें और तकनीकी खराबी सफर को मुश्किल बना सकती हैं. ऐसे में कुछ जरूरी सामान कार में होना बेहद जरूरी हो जाता है.

आपात स्थिति में काम आने वाले बेसिक टूल्स

लॉन्ग ड्राइव पर निकलते समय कार में बेसिक टूल किट जरूर रखें. इसमें जैक, व्हील स्पैनर और टॉर्च शामिल होनी चाहिए. अगर रास्ते में टायर पंचर हो जाए या रात में गाड़ी रोकनी पड़े तो ये सामान तुरंत मदद करता है. कई बार छोटे औजार न होने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे पूरा प्लान बिगड़ सकता है.

टायर और बैटरी से जुड़ी जरूरी चीजें

स्पेयर टायर के साथ टायर इन्फ्लेटर और पंचर रिपेयर किट रखना समझदारी है. सर्द मौसम में बैटरी कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए जंप स्टार्ट केबल भी कार में होनी चाहिए. ये छोटी-सी सावधानी आपको हाईवे या सुनसान इलाके में फंसने से बचा सकती है.

सुरक्षा और विजिबिलिटी बढ़ाने वाला सामान

कार में रिफ्लेक्टिव वार्निंग ट्रायंगल, रिफ्लेक्टर जैकेट और हैजर्ड लाइट्स का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है. अगर गाड़ी अचानक खराब हो जाए तो ये चीजें पीछे से आने वाले वाहनों को अलर्ट करती हैं और दुर्घटना का खतरा कम करती हैं, खासकर रात और कोहरे के समय.

ठंड और लंबे इंतजार के लिए तैयारी

सर्दियों की लॉन्ग ड्राइव में कंबल, गर्म कपड़े और पानी रखना जरूरी है. अगर मदद आने में समय लग जाए तो ये चीजें आपको आराम और सुरक्षा देती हैं. साथ ही पावर बैंक और मोबाइल चार्जर भी साथ रखें ताकि फोन डिस्चार्ज न हो.

डॉक्यूमेंट और फर्स्ट एड की अहमियत

कार के जरूरी दस्तावेज, बीमा पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा साथ रखें. इसके अलावा फर्स्ट एड किट बेहद जरूरी है. छोटी चोट या अचानक तबीयत खराब होने पर यह तुरंत काम आती है. सही तैयारी से क्रिसमस की लॉन्ग ड्राइव यादगार बन सकती है, परेशानी नहीं.