India Daily Webstory

अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, टॉप पर कौन?


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/05/15 11:36:01 IST
10. मारुति सुजुकी बलेनो: 13,180 यूनिट्स

10. मारुति सुजुकी बलेनो: 13,180 यूनिट्स

    मारुति सुज़ुकी बलेनो की अप्रैल 2025 में 13,180 यूनिट्स बिकीं, जबकि अप्रैल 2024 में इसकी बिक्री 14,049 यूनिट्स रही, जो साल दर साल वृद्धि में -6% की मामूली गिरावट को दर्शाता है. बलेनो की मानक कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
9. मारुति सुजुकी वैगनआर: 13,413 यूनिट्स

9. मारुति सुजुकी वैगनआर: 13,413 यूनिट्स

    मारुति सुज़ुकी वैगनआर ने अप्रैल 2025 में 13,413 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि अप्रैल 2024 में 17,850 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर -25% की गिरावट को दर्शाता है. वैगनआर 5.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की बेस कीमत पर उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Pinterest
​8. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स: 14,345 यूनिट्स​

​8. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स: 14,345 यूनिट्स​

    मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स की अप्रैल 2025 में 14,345 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 14,286 यूनिट्स बिकीं. यह साल-दर-साल बिक्री प्रतिशत में कोई वृद्धि नहीं दर्शाता है. फ्रॉन्क्स की शुरुआती कीमत 7.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
7. मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 14,592 यूनिट्स

7. मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 14,592 यूनिट्स

    मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ने अप्रैल 2025 में 14,592 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि अप्रैल 2024 में 4,094 यूनिट की बिक्री हुई थी. इसने सालाना आधार पर 256% की वृद्धि दर्ज की. इसकी शानदार वृद्धि का कारण इसकी कई तरह की खूबियाँ और किफ़ायती रेंज में इसकी परफॉरमेंस है. स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
​6. टाटा नेक्सन: 15,457 यूनिट्स​

​6. टाटा नेक्सन: 15,457 यूनिट्स​

    अप्रैल 2025 में टाटा नेक्सन की 15,457 यूनिट्स बिकीं, जबकि अप्रैल 2024 में 11,168 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल की तुलना में 38% ज़्यादा है. इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
5. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन: 15,534 यूनिट्स

5. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन: 15,534 यूनिट्स

    अप्रैल 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की 15,534 यूनिट बिकीं, जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 14,807 यूनिट बिकीं, जो साल-दर-साल बिक्री में 5% की वृद्धि दर्शाता है. यह 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की मानक कीमत पर उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Pinterest
4. मारुति सुजुकी अर्टिगा: 15,780 यूनिट्स

4. मारुति सुजुकी अर्टिगा: 15,780 यूनिट्स

    मारुति सुज़ुकी एर्टिगा ने अप्रैल 2025 में 15,780 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि अप्रैल 2024 में 13,544 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 17% की वृद्धि को दर्शाता है. इसकी बिक्री में वृद्धि का कारण MUV सेगमेंट में इसकी किफ़ायती कीमत, प्रदर्शन और सुविधाओं को माना जा सकता है. एर्टिगा की बेस कीमत 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

India Daily
Credit: Pinterest
3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा: 16,971 यूनिट्स

3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा: 16,971 यूनिट्स

    मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा ने अप्रैल 2025 में 16,971 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि इसी महीने 2024 में 17,113 यूनिट की बिक्री हुई थी. यह साल दर साल बिक्री में -1% की गिरावट को दर्शाता है. हालांकि, यह खरीदारों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. यह 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Pinterest
2. मारुति सुजुकी डिजायर: 16,996 यूनिट्स

2. मारुति सुजुकी डिजायर: 16,996 यूनिट्स

    मारुति सुज़ुकी डिज़ायर की अप्रैल 2025 में 16,996 यूनिट्स बिकीं, जबकि अप्रैल 2024 में 15,825 यूनिट्स बिकीं, जो साल-दर-साल 7% की वृद्धि को दर्शाता है. डिज़ायर 6.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की मानक कीमत पर उपलब्ध है.

India Daily
Credit: Pinterest

1. हुंडई क्रेटा: 17,016 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

    अप्रैल 2025 में हुंडई क्रेटा की 17,016 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल इसी महीने में 15,447 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV है. इस साल अप्रैल में इसकी 10% की वृद्धि हुई है. इसकी शुरुआती कीमत 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Credit: Pinterest
More Stories