Bugatti La Voiture Noire: 132 करोड़ रुपये की बुगाटी ला वोइचर नोइरे दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है. आइए इसके फीचर्स और रहस्यमयी मालिक के बारे में विस्तार से जानते हैं. बुगाटी को दुनिया की सबसे तेज और लग्जरी कारों में गिना जाता है, लेकिन कंपनी की La Voiture Noire इन सभी से अलग है. इसका मतलब फ्रेंच में होता है काली कार, लेकिन नाम के अलावा इसमें कुछ भी साधारण नहीं है.
यह कार सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि तकनीक में भी बेहतरीन है. इसे बुगाटी की 110वीं सालगिरह पर खास तौर पर बनाया गया था, जो इसे और खास बना देता है.
La Voiture Noire को पूरी तरह हाथ से बनाया गया है. इसकी हेडलाइट्स को 25 अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर तैयार किया गया है. इसका डिजाइन ऐसा है कि यह ना सिर्फ हवा को अच्छे से काटती है, बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती है. सड़क पर चलती हुई यह कार एक चलते-फिरते आर्टपीस जैसी लगती है.
La Voiture Noire में वही दमदार इंजन लगाया गया है जो पहले बुगाटी वेरॉन में इस्तेमाल हुआ था. इसमें W16, 8.0-लीटर क्वाड-टर्बो इंजन है. यह इंजन कार को 1,479 हॉर्सपावर की ताकत और 1,180 पाउंड-फीट टॉर्क देता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त हो जाती है.
यह सुपरकार महज 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज कारों की सूची में शामिल करता है. इसकी टॉप स्पीड 420 किमी प्रति घंटा (261 मील प्रति घंटे) है. यानी, इस कार की खूबसूरती जितनी लाजवाब है, उसकी रफ्तार उतनी ही हैरान कर देने वाली है.
La Voiture Noire की सबसे रोमांचक बातें में से एक यह है कि अब तक इसका असली मालिक कौन है, यह सार्वजनिक रूप से नहीं बताया गया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को दुनिया के फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो या बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉइड मेवेदर ने खरीदा हो सकता है.
कुछ लोगों ने इस कार को स्विस नंबर प्लेट के साथ क्रोएशिया की सड़कों पर चलते हुए भी देखा है. हालांकि, इन दावों पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बुगाटी ने इस मामले में पूरी गोपनीयता बनाए रखी है, जिससे इस कार के चारों ओर एक रहस्य और जिज्ञासा बनी हुई है.