मोटरसाइकल को दे टक्कर, आ गया SR 175 स्कूटर दमदार इंजन और TFT डिस्प्ले के साथ दमदार लॉन्च: SR 175 भारत में पेश
Reepu Kumari
2025/07/17 13:13:07 IST
दमदार लॉन्च: SR 175 भारत में पेश
अप्रिलिया ने SR 175 स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.26 लाख रुपये है। यह SR 160 की जगह लेगा और ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ आता है.
Credit: Pinterest प्रीमियम डिजाइन और स्टाइलिंग
इस स्कूटर का लुक स्पोर्टी और प्रीमियम है। वाइट बेस के साथ रेड और पर्पल जैसे शेड्स इसे अलग पहचान देते हैं। इसका स्टाइल RS 457 मॉडल से मेल खाता है.
Credit: Pinterest TFT डिस्प्ले की खासियत
इसमें बड़ा TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो Tuono 457 मोटरसाइकिल से प्रेरित है. इसका यूजर इंटरफेस और एनिमेशन अलग लेकिन बेहद इंटरैक्टिव हैं.
Credit: Pinterest नई पावर यूनिट: 174.7 सीसी इंजन
इसमें नया 174.7 सीसी एयर-कूल्ड इंजन है, जो 12.92 एचपी की पावर और 14.14 एनएम का टॉर्क देता है। यानी यह पहले के मॉडल से ज्यादा पावरफुल है.
Credit: Pinterest ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
SR 175 में ब्लूटूथ फीचर के जरिए यूजर अपने फोन को स्कूटर से जोड़ सकते हैं और कॉल, मैसेज व म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए अप्रिलिया ऐप का इस्तेमाल जरूरी होगा.
Credit: Pinterest सेफ्टी फीचर्स भी हैं जबरदस्त
इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडर को कंट्रोल और भरोसा दोनों देते हैं.
Credit: Pinterest 14 इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स
स्कूटर में 14 इंच के व्हील्स और 120 सेक्शन के टायर हैं, जो रोड ग्रिप को बेहतर बनाते हैं और राइडिंग को स्मूद बनाते हैं.
Credit: Pinterest युवाओं के लिए बेस्ट चॉइस
SR 175 को खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों को महत्व देते हैं.
Credit: Pinterest कड़ी टक्कर देगा मार्केट में
इसका मुकाबला सीधे Yamaha Aerox 155, Hero Xoom 160 और Suzuki Burgman जैसे पॉपुलर स्कूटर से है. लुक, पावर और फीचर्स इसे एक प्रीमियम ऑप्शन बनाते हैं.
Credit: Pinterest