BMW F 450 GS: भारत में जल्द आने वाली मिड-साइज एडवेंचर बाइक, एडवांस तकनीक समेत मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
यह बाइक F 850 GS से नीचे पोजिशंड होगी और मिड-कैपेसिटी एडवेंचर कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकती है.
नई दिल्ली: भारतीय बाइक बाजार में एडवेंचर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और बीएमडब्ल्यू मोटरराड इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपनी लोकप्रिय GS सीरीज को और विस्तार देने जा रही है, जिसमें नई F 450 GS प्रमुख भूमिका निभाएगी. यह बाइक F 850 GS से नीचे पोजिशंड होगी और मिड-कैपेसिटी एडवेंचर कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकती है.
खास बात यह है कि इसका प्रोडक्शन टीवीएस मोटर कंपनी के होसुर प्लांट में शुरू हो चुका है, जिससे भारत में इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रहने की उम्मीद है. अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 4 से 5 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो इसे उन राइडर्स के लिए आकर्षक बनाएगी जो अब तक बड़ी GS मॉडल्स की ऊंची कीमत से दूर रहते थे.
EICMA 2025 में ग्लोबल डेब्यू के बाद F 450 GS की भारत में लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी या फरवरी में यह बाजार में आ सकती है, जबकि डिलीवरी फरवरी के अंत तक शुरू हो सकती है. यह बाइक पुरानी G 310 GS की जगह लेगी और GS ब्रांड को ज्यादा पहुंच योग्य बनाएगी. टीवीएस के साथ बीएमडब्ल्यू की पार्टनरशिप अब 2 लाख यूनिट्स का माइलस्टोन पार कर चुकी है, और यह नई 450cc प्लेटफॉर्म इसी साझेदारी का नया अध्याय है.
इंजन और परफॉर्मेंस
F 450 GS में नया 420cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 48 hp पावर और 43 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 135-डिग्री क्रैंकपिन ऑफसेट के साथ आता है, जो बेहतरीन साउंड और कम वाइब्रेशन देता है. बाइक का वजन मात्र 178 kg है, जो इसे हल्का और चुस्त बनाता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड है, और कुछ वैरिएंट्स में क्विकशिफ्टर भी मिल सकता है.
एडवांस्ड फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं
इस सेगमेंट में F 450 GS अपने इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज से आगे निकलती दिख रही है. इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनामिक ब्रेकिंग और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. राइडिंग मोड्स में Rain, Road और Enduro स्टैंडर्ड हैं, जबकि Enduro Pro हाई वैरिएंट्स के लिए रिजर्व्ड है.
इसके अलावा, 6.5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन सपोर्ट करता है. हीटेड हैंड ग्रिप्स, USB-C चार्जिंग और LED लाइटिंग जैसे प्रीमियम टच इसे और आकर्षक बनाते हैं. ग्लोबली चार वैरिएंट्स - Basic, Exclusive, Sport और Trophy - उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग इक्विपमेंट लेवल होंगे. भारत में भी इसी तरह की स्ट्रैटजी अपनाई जा सकती है.