साल 2026 को लेकर ये थीं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां


Meenu Singh
2025/12/27 14:08:19 IST

2025 का हो रहा अंत

    साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुछ दिनों में नया साल शुरु हो जाएगा. जिसे लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी.

Credit: Pinterest

तेज हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

    साल 2026 को लेकर विश्व के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की 500 साल पुरानी भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Pinterest

तीसरा विश्व युद्ध

    भविष्यवक्ता नॉस्त्रेदमस की पहली भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2026 के मध्य से तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है.

Credit: Pinterest

समुद्री युद्ध

    इस ससाल एक बड़ी नौसेना या समुद्री घटना दुनिया को हिला सकती है. कोई बहुत बड़ा जहाज डूब सकता है या समुद्री युद्ध शुरू हो सकता है.

Credit: Pinterest

आर्थिक संकट का खतरा

    साल 2026 में विश्व के समृद्ध देशों जैसे अमेरिका, यू.के को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण समाज में अशांति फैल सकती है.

Credit: Pinterest

प्राकृतिक आपदा

    इस साल प्राकृतिक आपदा आ सकती है. भीषम गर्मी के साथ ही अचानक भयंकर बारिश की आशंका है.

Credit: Pinterest

AI का बढ़ेगा प्रभाव

    साल 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला रहेगा. सरकारें और सिस्टम सभी निर्णय AI के द्वारा चलेंगे. AI भावनाओं को पीछे रखकर सभी फैसले लेगा.

Credit: Pinterest

परमाणु हमले का खतरा

    2026 में परमाणु हमला में परमाणु हमले की संभावना जताई गई है. इस साल मंगल पर अंधेरा छा जाएगा.

Credit: Pinterest

वैश्विक स्तर पर महंगा होगा अनाज

    इस साल अनाज के दामों में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी होगी. इससे दुनिया भर में संकट पैदा हो सकता है.

Credit: Pinterest
More Stories