बाइक की चेन बार-बार उतर रही? सर्दी में फॉलो करें ये 9 टिप्स
Reepu Kumari
2025/12/27 13:08:45 IST
चेन टेंशन सही रखें
ढीली चेन सबसे बड़ा कारण है, इसे मैनुअल के हिसाब से कसें.
Credit: Pinterestस्प्रोकेट की जांच करें
घिसे स्प्रोकेट चेन पकड़ कमजोर करते हैं, जरूरत हो तो बदलें.
Credit: Pinterestचेन लुब्रिकेशन करें
सूखी चेन ठंड में कठोर होकर फिसलती है, हल्का ग्रीस या लुब लगाएं.
Credit: Pinterestरियर व्हील एलाइनमेंट देखें
टेढ़ा पहिया चेन उतार देता है, दोनों मार्क बराबर सेट करें.
Credit: Pinterestचेन लिंक फ्री मूवमेंट रखें
जाम लिंक चेन को झटका देते हैं, हल्का तेल डालकर मूव कराएं.
Credit: Pinterestगियर शिफ्ट स्मूद रखें
झटके से गियर बदलने पर चेन उछलती है, धीरे शिफ्ट करें.
Credit: Pinterestचेन गाइड साफ रखें
धूल-मिट्टी जमा हो तो चेन बाहर धकेलती है, कपड़े से साफ करें.
Credit: Pinterestअतिरिक्त भार से बचें
ओवरलोडिंग से चेन उछलकर उतर सकती है, बैलेंस भार रखें.
Credit: Pinterestसर्विस समय पर कराएं
नियमित सर्विस चेन और सेटिंग को सही रखती है, अनदेखा न करें.
Credit: Pinterest