menu-icon
India Daily

Bajaj Chetak sales: बजाज चेतक का धमाका, बिक्री में तोड़ा रिकॉर्ड, हर दिन 246 ग्राहकों की बन रहा पसंद

Bajaj Chetak sales: फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग हमेशा बढ़ती है. चेतक की सप्लाई फिर से पटरी पर आने के बाद, विशेषज्ञ मानते हैं कि इसके बिक्री आंकड़े में और तेजी देखने को मिल सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bajaj Chetak Sales
Courtesy: Pinterest

Bajaj Chetak Sales: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बजाज चेतक ने धमाल मचा दिया है. ओला और TVS iQube जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए, चेतक EV ने खुद को नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर स्थापित किया. जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक 5,10,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं, जिसमें से लगभग 40% की बिक्री पिछले 10 महीनों में हुई है. यानी हर महीने लगभग 7,391 यूनिट्स और हर दिन करीब 246 यूनिट्स बिक रही हैं. यह आंकड़ा दिखाता है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में बजाज चेतक की पकड़ कितनी मजबूत है.

हालांकि, रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण प्रोडक्शन कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन अब प्रोडक्शन फिर से शुरू हो गया है. इस वजह से आने वाले महीनों में चेतक की बिक्री में और तेजी की उम्मीद है. बजाज का विस्तृत सर्विस नेटवर्क और देश भर में 3,800 से ज्यादा टचपॉइंट्स ने ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाया है.

चेतक की बिक्री का सफर

बजाज चेतक ने इस उपलब्धि को हासिल करने में कुल 69 महीने लगाए. इसमें से 3,48,251 यूनिट्स सिर्फ अप्रैल 2024 से अब तक के 20 महीनों में बेची गईं. विशेष रूप से पिछले 10 महीनों में, 2,00,000 यूनिट्स डीलर्स तक पहुंचाई गईं. यह दिखाता है कि मांग में तेजी के बावजूद कंपनी ने आपूर्ति को सही समय पर संतुलित किया.

विभिन्न वैरिएंट और बैटरी विकल्प

चेतक के पोर्टफोलियो में फिलहाल चार मॉडल शामिल हैं. चेतक 3001 में 3kWh की बैटरी है, जबकि 3501, 3502 और 3503 मॉडल में 3.5kWh की बड़ी बैटरी दी गई है. एक्स-शोरूम कीमतें 99,900 रुपए से शुरू होकर 1.35 लाख रुपए तक जाती हैं. यह विविधता ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से विकल्प चुनने का मौका देती है.

फेस्टिव सीजन में उम्मीदें

फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग हमेशा बढ़ती है. चेतक की सप्लाई फिर से पटरी पर आने के बाद, विशेषज्ञ मानते हैं कि इसके बिक्री आंकड़े में और तेजी देखने को मिल सकती है. बजाज चेतक की मजबूती इसकी भरोसेमंद बैटरी, लंबा सर्विस नेटवर्क और ग्राहकों की उच्च संतुष्टि में निहित है.

चेतक की ताकत

बजाज चेतक ने साबित कर दिया है कि भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में गुणवत्ता और भरोसे को ध्यान में रखते हुए लंबे समय तक सफल उत्पाद पेश किया जा सकता है. इसकी बिक्री की गति और लोकप्रियता, ओला, TVS और एथर जैसे ब्रांड्स के बीच इसे अलग पहचान देती है.