Hero Vida VX2: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन बैटरी की कीमत देखकर पीछे हट जाते हैं, तो हीरो मोटोकॉर्प आपके लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. हीरो का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड VIDA अब एक नया स्कूटर Vida VX2 लॉन्च करने जा रहा है, और खास बात यह है कि इसमें आपको बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होगी.
1 जुलाई 2025 से लॉन्च हो रहे इस मॉडल में कंपनी बैटरी-एज-ए-सर्विस यानी Battery-as-a-Service (BaaS) की सुविधा देने जा रही है. इसका मतलब है कि आप स्कूटर और बैटरी को अलग-अलग ले सकते हैं और बैटरी के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन देकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Vida VX2 के इस मॉडल में ग्राहकों को 'पे-एज़-यू-गो' सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेगा, यानी जितना इस्तेमाल, उतना भुगतान. इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी क्योंकि आपको बैटरी की बड़ी रकम एकसाथ नहीं देनी होगी.
हीरो का कहना है कि उनकी ये नई योजना अलग-अलग लोगों की ज़रूरतों और बजट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. चाहे आप स्कूटर रोज चलाएं या महीने में कभी-कभार, आपके लिए एक उपयुक्त प्लान होगा.
VIDA VX2 को हीरो मोटोकॉर्प के तेजी से फैलते ईवी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. फिलहाल कंपनी के पास 100 से ज्यादा शहरों में 3,600 से अधिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 500+ सर्विस पॉइंट हैं. इससे Vida के ग्राहकों को कहीं भी चार्जिंग या सर्विस की परेशानी नहीं होगी.
Vida VX2 के सब्सक्रिप्शन लेवल, कीमत और अन्य डिटेल्स 1 जुलाई 2025 को ऑफिशियल तौर पर बताए जाएंगे. लेकिन इतना तय है कि यह स्कूटर भारतीय ईवी बाजार में एक बड़ी हलचल जरूर मचाएगा.
तो तैयार हो जाइए, हीरो की इस नई पेशकश से ईवी की दुनिया में कदम रखने के लिए!