menu-icon
India Daily

मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी के दिन करें ये विशेष उपाय, सभी बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

Margashirsha Sankashti Chaturthi: संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
 Margashirsha Sankashti Chaturthi

 Margashirsha Sankashti Chaturthi: मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानी जाती है. संकष्टी चतुर्थी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.

 

गणेश जी की विशेष कृपा

 

संकष्टी चतुर्थी हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं और अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं.

संकष्टी चतुर्थी को भगवान गणपति की आराधना करके विशेष वरदान प्राप्त किया जा सकता है और सेहत की समस्या को भी हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी बहुत ही खास होती है. इस दिन व्रत रखने से पारिवारिक कलेश भी खत्म हो जाते हैं.

मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी संकटों को खत्म करने वाली चतुर्थी है। गणेश जी को इस दिन दुर्वा चढ़ाना चाहिए. दुर्वा में अमृत का वास माना जाता है। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से स्वास्थ्य का लाभ मिलता है. भगवान गणेश बुद्धि के स्वामी और सभी पापों का नाश करने वाले देव हैं. संकष्टी का अर्थ है संकट से मुक्ति. ऐसे में संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.


मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी के दिन करें ये विशेष उपाय


हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि अगर गणपति देव आपसे प्रसन्न हो गएं तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा. इस दिन विधि विधान से गणेश जी की पूजा करने से सफलता प्राप्त होती है.  आइए जानते हैं कि मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी के दिन किस प्रकार के विशेश उपाय करके बाधाओं से मुक्ति मिलती है. 

 

 

 

  • परिवार की सुख शांति के लिए चतुर्थी के दिन दोनों हाथों में लाल फूल लेकर गणेश भगवान को अर्पित करें. साथ ही फूल चढ़ाते समय ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.

  • संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन बच्चों के हाथों से मंदिर में तिल का दान करवाएं. साथ ही गौरी पुत्र गणपति का आशिर्वाद प्राप्त करें. इस उपाय की मदद से बच्चों की तरक्की के साथ उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

  • नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति के लिए संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन आठ मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करके गले में धारण करें.

  •  भगवान गणेश की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ लें और उसे कलावे से बांधकर पूजा स्थल पर रख दें. पूजा समाप्त होने के बाद उस हल्दी की गांठ को पानी की सहायता से पीस लें और उससे बच्चे के मस्तक पर तिलक लगाए. ऐसा करने से आपके बच्चों के जीवन की गति बनी रहेगी.

  •  आपके जीवन में किसी तरह की परेशानी चल रही है और आप चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द समाप्त हो जाए तो तिल और गुड़ के लड्डू बनाएं. फिर गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा करके उन लड्डुओं से भोग लगाएं। बाकि बचे लड्डुओं को प्रसाद के रूप में परिवार के सब सदस्यों में बांट दें.

  • अगर आप अपने घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं तो आज विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं. साथ ही उनके सामने घी का दीपक जलाएं.

  • गणेश भगवान को एक कपूर और 6 लौंग की आहुति दें। साथ ही एक कलावा का टुकड़ा लेकर गणेश भगवान के चरणों में रख दें और भगवान की पूजा करें. ऐसा करने से आपको कार्यक्षेत्र में मनवांछित सफलता की प्राप्ति होगी.

  • अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है तो आज आपको अपने घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति जी की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए. साथ ही भगवान की विधिपूर्वक पूजा करके संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा.