Planetary Transit: अगस्त के महीने में कई बड़े-बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इसी महीने में रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बलराम जयती आदि खास त्योहार पड़ रहे है. इन सभी के साथ ही इस महीने में चार बड़े ग्रहों का गोचर भी हो रहा है. इस कारण यह महीना कुछ राशि वालों भाग्योदय कर देगा. इस महीने में 5 अगस्त को ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री चाल चलने लग हैं. इसके चलते वे आगामी 22 अगस्त को सिंह से वापस कर्क राशि में आ जाएंगे.
धन और वैभव के स्वामी शुक्र 25 अगस्त को बुध की राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही 16 अगस्त को सूर्य देव अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे. साहस और पराक्रम के दाता मंगल 26 अगस्त को मिथुन राशि में पहुंच जाएंगे. इन ग्रहों की चाल में बदलाव से कुछ ग्रहों को बेहद ही अधिक लाभ होगा. उनको नई नौकरी, प्रॉपर्टी और धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए ग्रहों का यह गोचर शुभ रहने वाला है.
मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहेगा. इसके साथ ही उन्नति भी होगी. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. सीनियर अधिकारी भी आपसे प्रभावित होंगे. आर्थिक स्थिति भी आपकी अच्छी होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है. आप तला-भुना भोजन न करें, ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
वृषभ राशि वालों के लिए भी अगस्त का यह महीना सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा. इस दौरान आपको धनलाभ होगा. इसके साथ ही व्यापार विस्तार के लिए नए पार्टनर भी मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा. करियर आपका बुलंदियों को छुएगा.
कर्क राशि वालों इस महीने बंपर लाभ होगा.ग्रहों की चाल से आपकी जीवन पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको नए अवसर मिल सकते हैं. इसके साथ ही आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी. पहले जो भी आपने निवेश किया है, उससे आपको लाभ मिलेगा. परिवार और दोस्तों के बीच आप समय बिताएंगे. इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. दोस्तों के साथ आप घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.
अगस्त का महीना सिंह राशि वालों के लिए भी अच्छा रहने वाला है. इस राशि में सूर्य पहले भाव में स्थित होंगे. इसके साथ ही मंगल आपके कर्म भाव में प्रवेश करेंगे. आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. नए प्रोजेक्ट्स पर भी आपको कार्य करने का मौका मिल सकता है. वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा. आपको आर्थिक लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय उत्तम रहेगा. आपको गुस्से पर कंट्रोल रखना है.
धुन राशि वालों के लिए भी यह महीना बेहद ही लाभकारी रहने वाला है. व्यवसाय में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे. कुछ लोग नया कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव बना रहेगा. स्वास्थ्य के मामले यह समय अच्छा रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.