हथेली पर मौजूद हैं ये निशान, आप निश्चित बनेंगे धनवान
Palmistry: हस्तरेखा विज्ञान में कई ऐसी रेखाएं बताई गई है, जिनको देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति जीवन में क्या करेगा. इसी प्रकार कुछ ऐसी रेखाएं भी हैं, जो ये बताती हैं कि व्यक्ति लाइफ में कितना अमीर बन सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर किसी की हथेली पर होते हैं तो वह व्यक्ति निश्चित तौर पर धनवान बनता है.
Palmistry: हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार कुछ ऐसे निशान होते हैं, जो अगर किसी व्यक्ति की हथेली में बनते हैं तो यह तय होता है कि वह व्यक्ति आगे चलकर धनवान बनेगा. ऐसे व्यक्तियों को कम मेहनत में भी अधिक सफलता मिल जाती है. ऐसे लोग नौकरी करें या बिजनेस, इनको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है. ये जहां भी जाते हैं, वहां तरक्की पाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की हथेली की रेखाएं, किसी को गरीब से अमीर बनाने में सक्षम होती हैं. कु छ ऐसे निशान होते हैं, जो अगर किसी के हाथ में बनते हैं तो वह निश्चित रूप ही अमीर बनता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से निशान हैं, जो अमीरों के हाथ में होते हैं.
त्रिकोण का निशान
हथेली में अगर त्रिकोण या फिर त्रिभुज के आकार की कोई आकृति आपको दिखाई देती है तो ऐसे लोगों के पास अमीर बनने के कई अवसर आते हैं. यह त्रिभुज आपके हाथ की छोटी अंगुली के होगा. ऐसे लोगों को कई प्रकार से धन कमाने का रास्ता मिलता है.
भाग्य रेखा
अगर हथेली की शुरुआत अर्थात् मणिबंध से निकलकर कोई रेखा मध्यमा अंगुली पर जाकर मिलती है तो उसे भाग्य रेखा कहते हैं. यह रेखा मध्यमा अंगुली के नीचे उभार वाले स्थान पर जहां मिलती है. उसको शनि पर्वत के नाम से जाना जाता है. इसका मतलब है कि मणिबंध से निकलने वाली रेखा अगर शनि पर्वत पर आकर मिले तो ऐसे लोग जल्द ही धनवान बनते हैं. भाग्य इन लोगों का खूब साथ देता है.
सूर्य रेखा
किसी व्यक्ति की हथेली में अगर भाग्य रेखा के साथ में ही कोई रेखा छोटी अंगुली की ओर जाए तो इसे भाग्य रेखा कहा जाता है. जिनकी हथेली पर सूर्य रेखा खूब गहरी हो और कहीं से टूटी हुई भी न हो तो ऐसे लोग जल्द ही धनवान बनते है.
उभरा हुआ बुध पर्वत
हथेली पर उभरा हुआ बुध पर्वत धन प्राप्ति का संकेत देता है. बुध पर्वत तर्जनी अंगुली के नीचे होता है. यह यह पर्वत उभरा हुआ है तो व्यक्ति धनवान तो होगा ही इसके साथ ही ऐसे लोगों को कामयाबी भी जल्द मिलेगी. बुध पर्वती का उभरा हुआ होना व्यक्ति को बेहद अमीर बना देता है.
मछली के आकार वाली आकृति
आपकी हथेली पर अगर जीवन रेखा को छूती हुई रेखाओं से मछली की आकृति बने तो समझ लें कि जल्द ही आपका भाग्य खुलेगा. हाथ में मछली की आकृति का बनना इस बात का संकेत होता है कि आपको जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.