पापा धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बेटी ईशा देओल, शेयर किया रुला देने वाला नोट

धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी ईशा देओल ने एक लंबा भावुक संदेश लिखकर अपने पिता को याद किया. इस इमोशनल पोस्ट में ईशा ने अपने पापा की यादें, सीख और अपने गहरे लगाव को दुनिया के सामने रखा.

Instagram (imeshadeol)
Babli Rautela

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की 24 नवंबर 2025 को मृत्यु हो गई थी. उनका जाना फिल्म जगत और उनके फैंस के लिए बड़ा सदमा था. आज जब उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है, उनकी बेटी ईशा देओल ने उन्हें याद करते हुए एक बेहद भावुक नोट सोशल मीडिया पर साझा किया. ईशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे पढ़कर भावुक हो रहे हैं.

ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता धर्मेंद्र के साथ कुछ खास तस्वीरें साझा कीं और उनके लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा. उन्होंने लिखा कि उनके और उनके पापा के बीच का रिश्ता सबसे मजबूत बंधन था. ईशा ने लिखा मेरे प्यारे पापा के लिए हमारा समझौता सबसे मजबूत रिश्ता हम हमारी पूरी जिंदगी हर दुनिया और उससे भी आगे हम हमेशा साथ हैं पापा चाहे आसमान हो या धरती.

उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने अपने पिता को अपने दिल में बहुत कीमती तरीके से बसा लिया है ताकि पूरी जिंदगी वह उनके साथ बनी रहें. ईशा ने अपने पिता से मिली सीख अपनापन और प्यार को भी याद किया और कहा कि उनकी दी हुई ताकत और मार्गदर्शन की तुलना कोई नहीं कर सकता.

पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुई ईशा देओल

ईशा ने अपने नोट में यह भी लिखा कि उन्हें अपने पिता का स्नेह भरा आलिंगन और उनका साथ बेहद याद आता है. उन्होंने लिखा मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा आपके गर्म और प्रोटेक्टिव गले जो सबसे आरामदायक कंबल की तरह लगते थे आपके नरम लेकिन मजबूत हाथों को थामे हुए जिनमें अनकहे संदेश होते थे.

ईशा ने धर्मेंद्र की आवाज की भी यादें साझा की और बताया कि कैसे उनके साथ बातचीत हंसी और शायरी जीवन का सबसे प्यारा हिस्सा हुआ करती थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पिता की विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हैं.

धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा से प्रेयर मीट तक

धर्मेंद्र को उनके निधन से कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था. कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई लेकिन 24 नवंबर 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस में किया गया. बाद में देओल परिवार ने धर्मेंद्र के लिए एक विशेष प्रेयर मीट का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार शामिल हुए. हर किसी ने इस दिग्गज एक्टर को अपनी तरह से श्रद्धांजलि दी.