menu-icon
India Daily

सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत आज, ऐसे करें माता पार्वती को प्रसन्न

 Mangala Gauri Vrat 2024: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार बेहद ही खास होते हैं. इसके साथ ही इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार भी खास होते हैं. सोमवार को भगवान शिव तो मंगलवार के दिन माता पार्वती के निमित्त व्रत रखा जाता है. इस व्रत को मंगला गौरी व्रत के नाम से जानते हैं. 6 अगस्त को सावन 2024 महीने का तीसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
lord shiva
Courtesy: freepik

Mangala Gauri Vrat 2024: सावन में पड़ने वाले सभी दिन बेहद ही खास होते हैं. सावन के सोमवार पर भगवान शिव और मंगलवार के दिन माता पार्वती के निमित्त व्रत रखने का विधान है. सावन माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. 6 अगस्त को साल 2024 का तीसरा मंगला गौरी व्रत रखा जा रहा है. मान्यता है कि जो भी स्त्री मंगला गौरी व्रत को रखती है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. सावन के हर मंगलवार के दिन विवाहित महिलाएं और अविवाहित लड़कियां व्रत रख सकती हैं. 

मंगला गौरी व्रत मुख्य रूप से पार्वती माता को समर्पित है. इस दिन अगर कुंवारी कन्या व्रत रखती हैं तो उनको मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर उसके विवाह में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन आ रही होती है तो वह भी दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह के योग बनते हैं. वहीं, जो सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं. उनका दांपत्य जीवन सुखमय हो जाता है. इसके साथ ही अखंड सुहाग और संतान की प्राप्ति होती है. 

ऐसे करें माता गौरी का पूजन 

मंगला गौरी व्रत के दिन स्नान करके व्रत का संकल्प ले लें. इसके बाद भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिव की पूजा माता पार्वती और माता पार्वती का पूजन भगवान शिव के बिना अधूरा ही है. इस कारण माता पार्वती के साथ ही भगवान शिव का पूजन करें. माता गौरी के सामने घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें. इसके साथ ही माता को लाल रंग के पुष्प और श्रृंगार का सामान अर्पित करें. भगवान शिव को धतूरा, बेलपत्र, चंदन, गंगाजल और दूध अर्पित करें. वहीं, माता पार्वती को भी गंगाजल, फल, मिठाई, खीर, बेलपत्र अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती से सुखी जीवन की कामना करें. माता गौरी को  सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, हल्दी और शहद आदि अर्पित करें और ओम मंगलाय नमः मंत्र का जाप भी करें. 

विवाह के लिए इन मंत्रों का करें जाप

अगर आपके विवाह में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन आ रही है तो आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं. 

1- ॐ ह्रीं योगिनी योगिनी योगेश्वरी योग भयंकरी सकल स्थावर जंगमस्य मुख हृदयं मम वशं आकर्षय आकर्षय नमः॥

2- ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वर: बान्धवा: शिवभक्ताश्च, स्वदेशो भुवनत्रयम ॥

इसके साथ ही अपने प्रेम को पाने के लिए आप हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।। मंत्र का जाप कर सकते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.