षटतिला एकादशी को शास्त्रों में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन 6 तरीके से तिल का उपयोग किया जाता है. इस कारण इसे षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन मोक्ष की प्राप्ति कराता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग अर्पित करना चाहिए. षटतिला एकादशी पर कुछ कामों को करने की मनाही होती है. मान्यता है कि इस दिन इन कामों को करने से जीवन में धन की हानि होती है.
1- इस दिन आपको चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. चावल का सेवन एकादशी के दिन निषेध माना जाता है.
2- षटतिला एकादशी के दिन मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. तामसिक भोजन करने से भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं.
3- एकादशी के दिन न तो किसी का अपमान करना चाहिए और न ही किसी का दिल दुखाएं. इस दिन वाद-विवाद से भी बचना चाहिए.
4- तुलसी के पौधे को इस दिन न तो स्पर्श करें और न ही पत्तियां तोड़ें. तुलसी की पत्तियों को तोड़ने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
5- इस दिन भूल से भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. किसी भी पूजा- पाठ में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.