menu-icon
India Daily

पापमोचनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल

Papmochani Ekadashi 2024 : चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन विशेष रूप से फलदाई होता है. माना जाता है कि इस दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए. इन कामों को करने से दुर्भाग्य आता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
vishnu

Papmochani Ekadashi 2024 : पापमोचनी एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन सभी पापों से मुक्ति दिलाता है. इसके साथ ही इस एकादशी को किए गए दान-पुण्य से जीवन में खुशहाली आती है. 

पापमोचनी एकादशी के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि इस दिन इन कामों को करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इस कारण पापमोचनी एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए. 

पापमोचनी एकादशी के दिन न करें ये काम

  • पापमोचनी एकादशी के दिन तामसिक भोजन (मांस,मदिरा, प्याज, लहसुन) का सेवन नहीं करना चाहिए. 
  • इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
  • पापमोचनी एकादशी के दिन बाल, नाखून नहीं कटवाने या काटने चाहिए. 
  • पापमोचनी एकादशी के दिन मसूर की दाल, गाजर,शलजम, गोभी और पालक का भी सेवन नहीं करना चाहिए. 
  • एकादशी और द्वादशी के दिन बैंगन नहीं खाना चाहिए. 
  • पापमोचनी एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.


इस दिन न तो क्रोध करें और न ही किसी को अपशब्द बोलें.