तिजोरी में रख लें ये सामान, रातोंरात बन जाएंगे धनवान
Astro Tips: अधिकतर लोग घरों में धन किसी बैग, सूटकेस या फिर तिजोरी में रखते होंगे. ज्योतिष के अनुसार आप जहां भी धन को रखते हैं, वहां पर कुछ ऐसी चीजें रख लें, जो पैसों को अट्रैक्ट करें तो आप रातोंरात धनवान बन सकते हैं. ऐसी कई चीजें हैं, जिनको तिजोरी में रखने से आप अमीर बन सकते हैं.
Astro Tips: हर घर में लोग अपनी कीमती चीजों को तिजोरी या अलमारी में रखते हैं. लोग इन्हीं जगहों पर पैसे भी रखते हैं. अगर आप इस जगह पर कुछ ऐसी चीजों को रख देते हैं, जो पैसों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप धन की प्राप्ति सुगमता से कर सकते हैं.
इन उपायों को अपनाने से धन आगमन के कई सारे स्रोत बनते हैं. इसके साथ ही जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी जब किसी इंसान पर मेहरबान हो जाती हैं तो उसके घर की तिजोरियां धन से भरी रहती हैं. आइए जानते हैं कि तिजोरी में क्या रखने से पैसों की कमी नहीं होती है.
तिजोरी में रखें ये सामान
-
सनातन धर्म में हल्दी को काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तिजोरी में हल्दी की गांठ रखना काफी शुभ होता है. इससे माता लक्ष्मी की कृपा घर के सभी सदस्यों पर बनी रहती है.
-
अगर आपके घर में धन संबंधित परेशानियां हैं तो पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ओम लिखें. इसके बाद उसको तिजोरी में रख दें. यह उपाय लगातार 5 शनिवार तक करें. इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्या दूर होती है.
-
भगवान गणेश और माता गौरी के पूजन में सुपारी चढ़ाएं और बाद में इसको तिजोरी में रख लें. इसके अलावा अगर सुपारी माता लक्ष्मी को अर्पित की है तो उसमें लाल धागा लपेटकर उसकी अक्षत, कुमकुम और फूलों से पूजा करें. इसके बाद सुपारी को तिजोरी में रख लें. इससे धन का आगमन होता है.
-
घर में पूजा स्थान या फिर तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखें. इसको सोम-पुष्य योग में रखें.
-
तिजोरी में चांदी का सिक्का या फिर कमल पर विराजमान माता लक्ष्मी की मूर्ति रखने से स्थिर धन की प्राप्ति होती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.