menu-icon
India Daily

विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और मां सीता को लगाएं ये भोग, पति-पत्नी के रिश्ते होंगे मजबूत!

Vivah Panchami 2024 Bhog: विवाह पंचमी का त्योहार भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की खुशी में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजों का भोग अर्पित करना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vivah Panchami 2024 bhog
Courtesy: Pinterest

Vivah Panchami 2024: हर साल विवाह पंचमी का पर्व मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह विशेष पर्व 6 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा. यह दिन भगवान श्रीराम और माता सीता के पवित्र विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और भारतीय संस्कृति में अत्यंत महत्व रखता है. इस दिन विशेष पूजा, भोग और अनुष्ठान करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

भगवान श्रीराम को भगवान विष्णु का अवतार और माता सीता को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. उनका जीवन आदर्श दांपत्य का प्रतीक है और विवाह पंचमी के दिन उनका पूजन करने से वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बढ़ता है. ऐसे में अगर आप विवाह पंचमी की पूजा के दौरान नीचे बताए गए भोग लगाएंगे तो वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि पा सकते हैं. 

खीर का भोग

विवाह पंचमी के दिन श्रीराम और सीता को खीर अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है.य इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और समृद्धि का वास होता है.

पंचामृत का भोग 

पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर का मिश्रण) का भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और रिश्तों में प्रेम बढ़ता है.

केसर भात, कंदमूल और फल

केसर भात भगवान श्रीराम को प्रिय है. इस भोग से पति-पत्नी के जीवन में शांति और सुख बढ़ता है. इस दिन कंदमूल, बैर और केले जैसे फलों का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है, इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

धार्मिक अनुष्ठान  

विवाह पंचमी पर बालकांड का पाठ और मंत्र जाप भी करना लाभकारी होता है. यह अनुष्ठान विशेष रूप से विवाह योग्य लोगों के लिए बहुत शुभ है और जीवनसाथी प्राप्त करने में सहायक होता है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.