menu-icon
India Daily

इंसान बना हैवान, गाड़ी से जानबूझकर कुत्ते को कुचलने वाले शख्स का वीडियो देखकर खून खौलने लगेगा

सहारनपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने सड़क पार कर रहे पालतु कुत्ते को बेरहमी से कुचल डाला. ड्राइवर ने जरा भी इंसानियत नहीं दिखाई और कुत्ते को कुचलते निकाल गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Car Driver Kills Dog Saharanpur
Courtesy: Twitter

Car Driver Kills Dog: सहारनपुर के शिव विहार कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कार चालक ने कुत्ते को अपनी कार से कुचल दिया. इस हादसे में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार शाम की है और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

हुआ कुछ ऐसा कि लक्ष्य चौधरी का पालतू कुत्ता सड़क पार कर रहा था, तभी एक काली रंग की कार आई. कुत्ते को देखकर कार चालक ने अपनी रफ्तार नहीं घटाई, बल्कि कार को तेज करते हुए कुत्ते को रौंद दिया. इसके बाद कार चालक बिना रुके अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया, जबकि कुत्ता वहीं सड़क पर मरा पड़ा था.

कुत्ते को गाड़ी से कुचला

कुत्ते के मालिक लक्ष्य चौधरी ने पुलिस में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि जिस कार चालक ने उनके पालतू कुत्ते को कुचला, वह कॉलोनी की गली नंबर तीन में रहता है. जब वह घटना के बाद कार मालिक के घर पहुंचे और कार चालक से पूछताछ की, तो आरोप है कि कार मालिक ने अभद्र व्यवहार किया और कहा, 'अब कुत्ता मर चुका है, जो करना है करो.'

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने कुत्तों के प्रति क्रूरता की गंभीर समस्या को उजागर किया है और अब देखना यह है कि पुलिस किस प्रकार से इस मामले में कार्रवाई करती है.