menu-icon
India Daily

Venus Transit in Scorpio: शुक्र ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर, इन राशियों के कॅरियर और वैवाहिक जीवन पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

Shukra Ka Vrishchik Rashi Mein Gochar: हिंदू पंचांग के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशि के जातकों को शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर 2023 ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना है.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
Venus Transit

हाइलाइट्स

  • मेष राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है.
  • सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ फल लेकर आया है.

Venus Transit in Scorpio: शुक्र या वीनस को ज्योतिष में स्त्री ग्रह भी माना जाता है. ये वृष और तुला राशि का स्वामी है. शुक्र लाभ के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का भी कारक होता है. व्यक्ति की कलात्मकता का भी विकास होता है. किसी की कुंडली में ये ग्रह कमजोर या मजबूत हो, दोनों ही स्थिति में काफी मायने रखता है.

शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. शुक्र देव की कृपा से इन लोगों की आय बढ़ेगी, जीवन में सुख और विलासिता बढ़ेगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है, स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतनी पड़ सकती है. इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें, कार्यों में सफलता मिलने के काफी मौके दिख रहे हैं.

वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत शुभ रहने वाला है, थोड़ा शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है,पारिवारिक मामलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर सेहत के लिहाज से देखा जाए तो थोड़ा ख्याल रखने की आवश्यकता है, करियर के मामले में मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद खास है.

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर ठीक रहेगा, अपने अहंकार को त्याग कर सबसे मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है. लालच से सावधान रहने की जरूरत है. मान-सम्मान बढ़ेगा.

सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ फल लेकर आया है. इन राशि वालों को खासकर धर्म में रुचि रखने की आवश्यकता है, तभी आपकी मानसिक स्थिति ठीक रहेगी.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए जो लोग साहित्य में रुचि रखते हैं, उनके लिए बेहद शुभ है, उनको अच्छा परिणाम मिल सकता है. रुका हुआ पैसा आपको वापस मिलने की संभावना है

तुला राशि
तुला राशि वालों के यह गोचर बेहद अच्छा है, करियर में सफलता मिलने का प्रबल योग बन रहा है.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए गोचर शुभ फल लेकर आया है, आपको बता दें करियर में अच्छे मार्ग खुल सकते हैं, जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है उनके शादी के प्रबल योग बन रहे हैं

धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. अगर आप नए कार्य की शुरुआत कर रहे हैं, तो बेहद शुभ फलदायी है.

मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए जमीन जायदाद से जुड़े मामले में बेहद शुभ फल लेकर आया है. इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है, इस राशि के जातकों को दोस्तों का सहयोग मिल सकता है.

मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह गोचर उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है, लेकिन आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, लोगों से आपके संबंध अच्छे बनते दिख रहे हैं. इससे कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के प्रबल योग हैं.