शादी में आ रही है बाधाएं? तुलसी पूजा के दिन करें ये खास उपाय, तुरंत रिश्ता होगा पक्का!
कल 2 नवंबर 2025 को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाएगा. इस खास मौके पर कुछ खास उपाय करने से आपकी विवाह से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
नई दिल्ली: तुलसी विवाह, एक अत्यंत पवित्र और शुभ पर्व है, जो हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष, 2 नवंबर 2025 को यह पर्व विशेष रूप से मनाया जाएगा. इसे देव उठनी एकादशी भी कहा जाता है और इस दिन भक्त माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह बड़े धूमधाम से करते हैं.
तुलसी विवाह को लेकर मान्यता है कि इस दिन तुलसी देवी और भगवान शालिग्राम का विवाह करने से घर में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आता है. इसके अलावा यह पर्व वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करता है और जो लोग विवाह में देरी का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह दिन बेहद लकी साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं कुछ उपाय के बारे में.
तुलसी और शालिग्राम का गठबंधन करें
तुलसी विवाह के समय, भगवान शालिग्राम और तुलसी के पौधे को पवित्र धागे से बांधें. फिर, कुछ मिठाईयां और फल किसी गरीब व्यक्ति या ब्राह्मण को दान करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
सोलह श्रृंगार अर्पित करें
इस दिन तुलसी माता को दुल्हन की तरह सजाएं. लाल चुनरी, चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी आदि अर्पित करें. इस उपाय से वैवाहिक जीवन में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और विवाह सुखमय होता है.
हल्दी अर्पित करें
यदि शादी में कोई रुकावट आ रही हो, तो इस दिन हल्दी मिलाकर स्नान करें और तुलसी माता और शालिग्राम को हल्दी का लेप या हल्दी मिला दूध अर्पित करें. यह उपाय विवाह में अड़चनों को दूर करता है.
घी का दीपक जलाएं
शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं. फिर तुलसी चालीसा का पाठ करें या मंत्र 'ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा' का जाप करें. इस उपाय से विवाह में सुख और सौभाग्य बढ़ता है.
हल्दी से स्नान करें
तुलसी विवाह के दिन नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें. यह उपाय गुरु ग्रह को बल देता है और विवाह से जुड़ी रुकावटें दूर करता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.