Swapan Shastra: सपने भविष्य का एक आईना होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति को दिखने वाले सपनों का कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है. सपने निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं का एक संकेत भी होते हैं. सपनों की दुनिया एकदम अलग है. यहां आप वो भी देख सकते हैं, जो एकदम अनदेखा और अनसुना हो. सपने अच्छे भी हो सकते हैं और डरावने भी हो सकते हैं. हर सपने का अपना कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है.
सपनों की दुनिया बेहद खास होती है. सपनों में हम आने वाले भविष्य की झलक देख सकते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक मृत्यु से पहले व्यक्ति को सपनों के माध्यम से इसका आभास हो जाता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से सपने हैं, जिनके देखना मृत्यु का संकेत माना जाता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार मौत से पहले कुछ संकेत मिलते हैं. रामायण में भी इसका उल्लेख मिलता है. राजा दशरथ की मृत्यु से पहले भरत ने सपना देखा था कि वे गाय के गोबर में तैर रहे हैं और तेल पी रहे हैं. इस सपने के बाद राजा दशरथ की मृ्त्यु हो गई थी.
सपने में खुद को लौकी, नींबू, तरबूज, ककड़ी आदि खाते हुए देखना अशुभ होता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में इन चीजों को खाते हुए देखने का अर्थ है कि आपकी मृत्यु के योग बन रहे हैं. इसके अलावा आपको मृत्यु के समान कष्ट उठाने पड़ सकते हैं.
अगर सपने में आपको दिखे कि गड्ढे में गिर गए हैं और निकल नहीं पा रहे हैं तो यह सपना भी मृत्यु का संकेत है. अगर सपने में व्यक्ति अपने कानों को ढककर अपने शब्दों को नहीं सुन पाता है या फिर उसे सफेद कपड़े भी लाल दिखाई देते हैं. शीशे या फिर पानी में अपनी परछाईं न दिखाई दे तो ये सभी सपने मृत्यु के निकट आने के संकेत हैं.
अगर सपने में रात के समय व्यक्ति को इंद्रधनुष दिखे या फिर सपने में दिन में तारे दिखें तो ऐसे व्यक्ति की मृत्यु निकट मानी जाती है. सपने में मुंह लाल और जीभ सफेद दिखे तो यह भी शुभ संकेत नहीं है.
अगर कोई व्यक्ति सपने खुद को पलंग से या फिर आसमान से, परकोटे अथवा मंदिर की छत से नीचे गिरता हुए दिखे तो समझ लेना चाहिए कि उसकी मृत्यु निकट है. कोई व्यक्ति घोड़े या फिर अन्य किसी सवारी से गिरते हुए खुद को सपने में देखता है तो समझ लेना चाहिए कि उस व्यक्ति के ज्यादा दिन शेष नहीं बचे हैं. हालांकि कालसर्प दोष या राहु-केतु की दशा में भी व्यक्ति को ऐसे सपने आते हैं.
अगर कोई सपने में दक्षिण दिशा में बिना बादल के बिजली देखता है अथवा उत्तर दिशा में इंद्रधनुष को देखता है तो उस व्यक्ति के जीवन में अब कम दिन की शेष होते हैं.
अगर कोई सपने में सोने का पेड़ या गंधर्वों का नगर देखता है तो इसका अर्थ है कि उसकी उम्र काफी कम बची है. अगर कोई व्यक्ति सपने में देखे कि उसके सिर पर मांस खाने वाला पक्षी मंडरा रहा है तो यह भी अशुभ सपना है. इसके साथ ही अगर कोई सपने में देखे कि उसको सोने-चांदी की उल्टी हो रही है तो इसका अर्थ है कि उसकी मृत्यु निकट है.
अगर कोई व्यक्ति सपने में लाल रंग का लेप लगाएं किसी स्त्री को देखता है या फिर लाल रंग के वस्त्र और आभूषण धारण किए स्त्री के साथ खुद को संबंध बनाते देखते है तो समझ लेना चाहिए कि अब उसकी मौत निश्चित है.
अगर सपने में किसी को भी ऐसे सपने दिखते हैं तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर देना चाहिए. इसके साथ ही भगवान का ज्यादा से ज्यादा ध्यान करना चाहिए. सपना देखकर उठते ही सपने को माता तुलसी और अपने इष्ट देव को बता दें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.