menu-icon
India Daily
share--v1

Shani Margi : 4 नवंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, मेष-वृषभ समेत 7 राशि वाले होंगे मालामाल

Shani Rashi Parivartan: Shani Margi 2023 Effect: शनिदेव फिलहाल मगर राशि में वक्री यानी उल्टी चाल चल रहे है. लेकिन 4 नवंबर से शनि देव चाल बदल कर मार्गी यानी सीधी चाल चलने जा रहे हैं. शनिदेव के मार्गी होते ही कई राशियों की किस्मत जमक जाएगी.

auth-image
Mohit Tiwari
Shani Margi : 4 नवंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, मेष-वृषभ समेत 7 राशि वाले होंगे मालामाल

Shani Rashi Parivartan : न्याय के देवता शनिदेव एक बार फिर अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. शनिदेव इस बार वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में वक्री यानी उल्टी चाल चल रहे हैं, लेकिन 4 नवंबर को वह वक्री से मार्गी यानी सीधी चाल में चलने लगेंगे. राशि की इस चाल परिवर्तन से कई राशियों का किस्मत बदल सकता है. दरअसल हिंदू ज्योतिष शास्त्र में शनि की चाल बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. शनि को न्याय का देवता कहा गया है. शनि देव लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से अच्छे और बुरे फल देते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि शनि कुंभ राशि में वक्री से मार्गी होना किन-किन राशियों के लिए लकी यानी किस्मत बदलने वाला हो सकता है…

मेष राशि (Aries Horoscope)

शनि देव का 4 नवंबर को मार्गी होना मेष राशि वालों के लिए भाग्य का दरवाजा खोलने वाला साबित हो सकता है. शनि का शुभ प्रभाव इनके लिए गुड यानी सुखद समाचार लेकर आएगा. कार्यों में सफलता मिलेगी और अटके काम पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे. आय में वृद्धि के साथ-साथ निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा. छात्रों के लिए समय फलयादी रहेगा और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को New Year 2024 में नौकरी के नए मौके मिलेंगे.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

वृषभ राशि में 4 नवंबर 2023 को शनि 10वें भाव में मार्गी होंगे. ऐसे में  शनि सीधी चाल वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ और फलदायी रहने वाला होगा. वृष राशि वालों पर 4 नवंबर से शनि देव की विशेष कृपा बरसने वाली है. इस दौरान विषभ राशि के जातकों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा और नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में तरक्की के नए-नए रास्ते खुलेंगे. शनि देव की कृपा से बड़ा धन लाभ होगा और सारी आर्थिक परेशानियों दूर होंगी. कार्यक्षेत्र के साथ-साथ समाज में मान-सम्मान मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता की भरपूर संभावना रहेगी.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत शुभ रहने वाला है. शनि की सीधी चाल से इनके अच्छे दिन शुरू होने के योग बनेंगे. शनिदेव हर शुभ कार्य में सफलता दिलाएंगे और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी में तक्करी के साथ-साथ प्रमोशन के योग बनेंगे. नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को मनमाफिक मौके मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैतृक पक्ष से भी धन लाभ होगा. इस दौरान मिथुन राशि के जातकों की अपना घर और वाहन की इच्छा पूरी हो सकती है. प्रेम और दांपत्य जीवन स्थिरता आएगी.

सिंह राशि  (Leo Horoscope)

सिंह राशि वालों के लिए  शनि इस दौरान शश राजयोग का निर्माण करने जा रहे हैं. शनि देव के मार्गी होना विशेष लाभ वाला साबित हो सकता है. इस दौरान लंबे समय से इनके अटके काम पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति में समृद्धता आएगी. नौकरी और व्यापार में अनुकूल परिणाम के साथ फल की प्राप्ति होगी. बिजनेस कोई बड़ा डील मिल सकता है. पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति होगी. कानूनी मामलों में भी सफलता की संभावना रहेगी. वहीं इस राशि के विवाह योग अविवाहित लोगों को नए साल में विवाह के प्रस्ताव भी मिल सकता है.  

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

कन्या राशि वालों शनि देव के मार्गी होने से की किस्मत चमकने वाली साबित हो सकती है. शनि देव की शुभ दृष्टि से कन्या राशि के जातकों को नौकरी और कारोबार में जमकर तरक्की होगी और आकस्मिक धन लाभ के भी कई योग बनेंगे. शनि देव की कृपा से मेहनत का फल मिलेगा और सही दिशा में किए गए प्रयास  सफल होंगे. पारिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे. माता-पिता के साथ-साथ श्रेष्ठ जनों का आशीर्वाद मिलेगा. कन्या राशि के जातकों को गुस्से पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा. वरना बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. छात्रों को सफला और बेरोजगारों को नौकरी की संभावना रहेगी.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

शनि देव धनु राशि के तीसरे स्थान में मार्गी होंगे. वहीं शनिदेव की दृष्टि धनु राशि के पंचम स्थान, नवम और द्वादश भाव पर होगी जो प्रसिद्धि दिलाने वाला साबित हो सकता है.  इस दौरान वरिष्ठ और अधिकारी वर्ग के लोग तारीफ करेंगे. धनु राशि के जातक बुद्धि, कौशल और विवेकशीलता से कई बड़े लक्ष्यों को भी आसानी से प्राप्त कर लेंगे. इस दौरान प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के मौके मिलेंगे और धन की प्राप्ति होगी. इस दौरान धार्मिक यात्रा के भी योग बनेंगे. माता-पिता और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

न्याय के देवता शनिदेव का कुंभ राशि में मार्गी होना मकर राशि के जातकों के लिए गोल्डन पीरियड वाला साबित हो सकता है. इनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. शनि की सीधी चाल अप्रत्याशित धन लाभ के साथ-साथ पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति करवाएगा. नौकरी और कारोबार के लिहाज से भी समय शुभ रहेगा. भाग्य का साल मिलेगा और नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय उत्तम रहेगा. कुल मिलाकर शनिदेव की कृपा भाग्य बदलने वाला साबित होगा.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com   इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.