IND Vs SA

Sawan 2025: सावन महीने के हर सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, भोलेनाथ करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी!

सावन 2025 में 4 सोमवार पड़ रहे हैं, पहला 14 जुलाई और अंतिम 4 अगस्त को. यह महीना भगवान शिव की उपासना के लिए बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि सावन में शिव को जल, दूध, बेलपत्र आदि अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.

Imran Khan claims
Pinterest

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है और 2025 में इस बार सावन में 4 पावन सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 14 जुलाई को है और आखिरी सोमवार 4 अगस्त को. हिंदू धर्म में सावन को भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ महीना माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाकर मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में माता पार्वती को पाने के लिए भगवान शिव ने तप किया था और फिर इस महीने में उन्होंने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया. इसलिए ये महीना न सिर्फ भगवान शिव की कृपा पाने का, बल्कि वैवाहिक सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आप भी सावन में शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो जानिए हर सोमवार को क्या अर्पित करना चाहिए:

पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025

सावन का पहला सोमवार के दिन  शिवलिंग पर शुद्ध जल, कच्चा दूध, बेलपत्र और सफेद फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से मानसिक शांति, शुद्ध विचार और रोगों से मुक्ति मिलती है. यह संयम और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. शिव को सफेद वस्तुएं बेहद प्रिय होती हैं, इसलिए इस दिन सफेद वस्त्र पहनकर पूजा करना भी शुभ होता है.

दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025

सावन के दूसरा सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरा, दही और शहद चढ़ाएं. ये उपाय पारिवारिक तनाव, कलह और रिश्तों में खटास को दूर करता है. विवाह में अड़चनें या वैवाहिक जीवन में समस्या हो, तो इस दिन का पूजन विशेष फलदायी होता है.

तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025

सावन के तीसरा सोमवार के दिन शिवलिंग पर दही, सादा चावल, चंदन, गंगाजल और शमीपत्र अर्पित करें. यह दिन पापों से मुक्ति, घर में सुख-शांति और धन-धान्य में वृद्धि के लिए उपयुक्त है. खासतौर पर जिनके जीवन में बार-बार विघ्न आते हैं, उनके लिए ये उपाय लाभकारी है.

चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025

सावन के चौथा सोमवार के दिन आप शिवलिंग पर पंचामृत, शहद, गंगाजल, सफेद फूल और अक्षत (चावल) चढ़ाएं. इस दिन पूजा करने से कैरियर में सफलता, आर्थिक वृद्धि और नौकरी या व्यापार में तरक्की मिलती है. जो युवा सरकारी नौकरी, परीक्षा या प्रमोशन की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह दिन बेहद शुभ है.

क्यों खास हैं सावन के सोमवार?

सावन के चारों सोमवार श्रद्धा, नियम और सच्चे मन से पूजा करने का समय होता है. हर सोमवार को अलग-अलग वस्तुएं चढ़ाने का नियम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके आध्यात्मिक और मानसिक प्रभाव भी बहुत गहरे होते हैं. शिवजी को अर्पण की गई हर वस्तु के पीछे एक गहरा अर्थ और ऊर्जा छिपी होती है, जो आपके जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती है.

 

India Daily